मॉरीशस में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन ‘विशेष छुट्टी’ का एलान

मॉरीशस में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन ‘विशेष छुट्टी’ का एलान

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ

मॉरीशस सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन हिंदुओं के लिए दो घंटे की विशेष छुट्टी का एलान किया है. शुक्रवार को मॉरीशस सरकार के कैबिनेट ने इससे संबंधित एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

मॉरीशस के प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर जारी नोट्स में कैबिनेट के फ़ैसले की जानकारी दी है.

बयान के अनुसार, “सोमवार 22 जनवरी, 2024 को भारत में अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन को देखते हुए कैबिनेट, हिंदू अधिकारियों के लिए 14.00 बजे (दोपहर बाद दो बजे) से दो घंटे की विशेष छुट्टी देने पर सहमत हुआ है. यह एक ऐतिहासिक घटना है, जो अयोध्या में भगवान राम की वापसी जैसा है.”

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ ने कैबिनेट के इस फ़ैसले पर कहा कि यह भावनाओं और परंपराओं के सम्मान का छोटा सा प्रयास है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में नए बने राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे. इस समारोह के लिए देश और दुनिया के कई हज़ार लोगों को आमंत्रित किया गया है.

लगभग 13 लाख की आबादी वाले मॉरीशस में 48 प्रतिशत से अधिक लोग हिंदू हैं. वहीं भारतीय मूल के लोगों का प्रतिशत लगभग दो तिहाई यानी 67 प्रतिशत है.