पुरुलिया में क्या हुआ जिसकी बीजेपी पालघर लिंचिंग से कर रही है तुलना
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया ज़िले में महाराष्ट्र के पालघर जैसी घटना होते होते रह गई.
यहां मकर संक्रांति के मौके़ पर गंगासागर जाने वाले तीन साधुओं की बच्चा चोर के संदेह में स्थानीय लोगों ने पिटाई की और उनके कपड़े फाड़ दिए.
बाद में मौक़ै पर पहुंची पुलिस ने उनको भीड़ से बचाया. पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ एक मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यह घटना 11 जनवरी की है. लेकिन इसका वीडियो शुक्रवार शाम को सामने आया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने इन साधुओं के कपड़े फाड़ दिए हैं सरेआम उनकी पिटाई कर रहे हैं.
घटना पर राजनीति हुई तेज़
इसका वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने इस मामले पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है.