नेपाल में बस दुर्घटना, दो भारतीयों समेत 12 लोगों की मौत
माधव नेपाल और बिमला चौधरी, बुटवल/नेपालगंज से
नेपाल पुलिस ने बताया है कि शुक्रवार रात महेंद्र हाईवे पर दांग ज़िले के भालुबांग में एक यात्री बस के पुल से नदी में गिरने के कारण 12 लोगों की मौत हो गई है.
पुलिस ने कहा कि ये बस नेपालगंज से काठमांडू जा रही थी.
पुलिस के मुताबिक, नेपाल ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की बस जब राप्ती नदी पर बने पुल पर पहुंची तो अनियंत्रित होकररेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिर गई.
पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो भारतीय नागरिकों की भी मौत हुई है.
घटना में घायल होने वाले 14 से अधिक यात्रियों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
दांग के ज़िला यातायात पुलिस कार्यालय के पुलिस सहायक निरीक्षक लोकराज न्यौपाने ने बीबीसी को बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, बस में कुछ तकनीकी ख़राबी आ गई थी, जिससे ये नियंत्रण से बाहर हो गई थी.
अधिकारियों के मुताबिक, इसके बाद करीब तीन दर्जन पुलिसकर्मी जुटे और उन्हें बचाया गया. घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.