सिरमौर भाजपा को आशंका : नाहन मेडिकल को शिफ्ट कर सकती है कांग्रेस

सिरमौर भाजपा ने नाहन के विधायक अजय सोलंकी (MLA Ajay Solanki) पर डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज को लेकर दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा ने आशंका जाहिर की है कि कांग्रेस सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज (Medical College) को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मंशा पाली जा रही है। इसी कारण निर्माण कार्य अधर में लटका दिया गया है।

पत्रकारों से बातचीत करते भाजपा जिला अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता

सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता (Vinay Kumar Gupta) ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का कार्य कांग्रेस (Congress) की सरकार ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया। इसके विपरीत यह कह रहे हैं कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज द्वारा गैर जरूरी सामान खरीदा (Purchase) गया। गुप्ता ने कहा कि विधायक के बयान से साफ हो रहा है कि 6 करोड़ की लागत से दुनिया की सबसे बेहतरीन सीटी स्कैन (CT Scan) बेकार है। विधायक को यह सिटी स्कैन मशीन अच्छी नहीं लग रही, लिहाजा वह विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उपलक्ष्य में अस्पताल को सिंगल स्लाइस सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध थी। गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज को भाजपा के कार्यकाल में विश्व स्तरीय अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध करवाई गई। मेडिकल कॉलेज में तीन ऑपरेशन थिएटर लगातार कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2017 से पहले एक ऑपरेशन थिएटर से केवल औपचारिकता ही पूरी की जाती थी।

गुप्ता ने कहा कि 2022 से अस्पताल में 115 चिकित्सक तैनात हैं। उन्होंने विधायक से सवाल किया कि मोदी सरकार द्वारा मदर  एंड चाइल्ड अस्पताल के लिए 20 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाए गए थे,  लेकिन कार्य क्यों शुरू नहीं किया जा रहा। गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने नर्सिंग कॉलेज के लिए भी 70 करोड़ स्वीकृत किए,मगर कांग्रेस सरकार इस कार्य को भी शुरू नहीं करवा पा रही है।

विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी नाकामी का ठीकरा भाजपा की पिछली सरकार पर फोड़ने की कोशिश की जा रही  है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज (Medical College) को लेकर अगर आंदोलन की आवश्यकता हुई तो भाजपा इसमें संकोच नहीं करेगी । पत्रकार वार्ता में पार्टी के शीर्ष नेता बलदेव भंडारी के अलावा युवा नेता मनीष चौहान भी मौजूद रहे।