वन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों के अनुसार धर्मशाला वन वृत्त ने त्रियुंड (Triund) और अन्य ट्रैकिंग मार्गों (trekking routes) के लिए प्रवेश शुल्क और टैंटिंग शुल्क (Tenting Charges) में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा प्रवेश शुल्क 200 रुपए से कम कर 100 रुपए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन किया गया है। जबकि दो व्यक्तियों के लिए प्रवेश शुल्क सहित टैंटिंग शुल्क 1100 रुपए से घटाकर 550 रुपए कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विविध साहसिक गतिविधियां नियम, 2021 (Adventure Activities Rules, 2021) के तहत पर्यटन विभाग से मान्यता प्राप्त विविध साहसिक गतिविधियां संचालकों के पंजीकृत स्थानीय गाइडों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस निर्णय से पंजीकृत गाइडों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।