आईईसी यूनिवर्सिटी ने इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों के लिए करवाया कैंपस इंटरव्यू

 

·       चंडीगढ़ की प्रतिष्ठित कंपनी “क्रिएटिवान टेक्नोलॉजीज” में हुआ विद्यार्थियों का चयन

बद्दी। हिमाचल के ज़िला सोलन के अटल शिक्षा कुञ्ज स्थित आईईसी यूनिवर्सिटी में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इसमें चंडीगढ़ की प्रतिष्ठित कंपनी “क्रिएटिवान टेक्नोलॉजीज” के एमडी श्री दिनेश ठाकुर और डिस्पैच मैनेजर श्री गुरविंदर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने इंटरव्यू राउंड, ऑनलाइन टेस्ट और समूह चर्चा (जीडी) के आधार पर उज्जवल कुमार सिंह, दीपम भारद्वाज, हिमांशू मिश्रा और सतविंदर सिंह का मौके पर ही चयन कर लिया और अन्य अच्छा-प्रदर्शन करने वाले छात्रों को इंटर्नशिप प्रशिक्षण का मौका दिया। उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास बढ़ाने के टिप्स और कंपनियों की कार्यप्रणाली के परिप्रेक्ष्य में भी विस्तार से समझाया। उन्होंने आईईसी यूनिवर्सिटी के छात्रों को हर साल कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरी के वेहतर अवसर प्रदान करते रहने का आश्वासन भी दिया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक पुरी ने अपने संदेश में चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की। साथ ही बच्चों को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भी विश्वविद्यालय इस तरह के कैंपस इंटरव्यू का आयोजन कर बच्चों को रोजगार के अवसर प्रदान करता रहेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय की ओर से स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों को प्लेसमेंट का बेहतर अवसर दिलवाना था।