स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shami celebrates Arjun Award success with family and Fansभारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मंगलवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट-

शमी Shamiने इस अर्वाड के मिलने की खुशी अपने परिवार के साथ शेयर की और सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। दरअसल शमी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बुरे वक्त में उनका समर्थन करने के लिए अपने परिवार और फैंस का शुक्रिया किया है।

क्या बोले शमी-

शमी ने लिखा कि “शुक्रिया इस अवार्ड के लिए। यह मेरे लिए काफी अहम है और मैं इसके लिए आपका आभारी हूं। यह मुझे और भी ज्यादा उत्साह के साथ अपने खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा। यह अवार्ड पाकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

 

माता- पिता का किया शुक्रिया-

इस दुनिया में मुझे सबसे अच्छे माता-पिता ने बड़ा किया है और मुझे अपने बेहतरीन बचपन होने पर गर्व है। मैं अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और फैंस का बलिदान, समर्थन, प्यार और देखभाल देने के लिए धन्यवाद करता हूं। मुझे प्यार और समर्थन करते रहिए। शमी Shami career के इस पोस्ट को काफी लाइक और कमेंट्स मिले हैं।

सबसे पहले शिखर धवन को मिला था अर्जुन अवार्ड-

बता दें कि शमी अर्जुन अवार्ड पाने वाले 58वें भारतीय क्रिकेटर हैं। सबसे पहले 2021 में शिखर धवन को यह अवार्ड दिा गया था। विराट कोहली Virat Kohli और कप्तान रोहित शर्मा को भी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। 2023 में कुल 26 एथलीट्स को स्पोर्ट्स में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

क्रिकेट में सिर्फ शमी को इस साल अर्जुन अवार्ड मिला है। अधिकतर एशियन गेम्स में प्रदर्शन करने वाले एथलीट्स को यह अवार्ड मिला है।