Jamal Kudu On Veena : ‘जमाल कुडू’ के वीणा वर्जन की दीवानी हुई इंटरनेट की जनता, आपने सुना क्या?

रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ फिल्म का गाना ‘जमाल कुडू’ को बहुत अधिक पसंद किया गया है। सोशल मीडिया पर खासकर इस गाने पर जमकर रील्स बन रहे हैं। गाने में बॉबी देओल हैं जिनके लिए जनता क्रेजी हो चुकी है। वहीं, इस गाने के लेटेस्ट वीणा वर्जन ने भी इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है। लोग इसे ताबड़तोड़ देख रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं।

jamal kudu veena versionइन दिनों ‘एनिमल’ फिल्म के गाने ‘जमाल कुडू’ का इंस्टाग्राम के Reel वर्ल्ड में सिक्का चल रहा है। बच्चे क्या, बुजुर्ग सब इस गीत को अपने रील के बैकग्राउंड म्यूजिक में धड़ल्ले से यूज कर रहे हैं। क्लब से लेकर पार्टियों और शादियों में भी जनता इसकी खूब डिमांड कर रही है। साथ ही, बॉबी का सिग्नेचर स्टेप भी वायरल हो गया है। कुल मिलाकर यह गाना फिल्म की यूएसपी बनकर उभरा है। वहीं इस गाने के अलग-अलग वर्जन भी वायरल हो रहे हैं। सितार वर्जन के बाद वीणा वर्जन इंटरनेट पर छा गया है, जिसे वीणा वादक श्रीवाणी ने इंट्रोड्यूस किया है।

श्रीवाणी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें वो ‘जमाल कुडू’ के पॉपुलर बीट्स को वीणा पर सुना रही हैं। यह काफी फ्रेश और अलग है। पारंपरिक भारतीय धुन और समकालीन बॉलीवुड म्यूजिक के शानदार फ्यूजन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। दर्शक इस धुन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

जमकर हो रही तारीफ

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स श्रीवाणी के इस टैलेंट को सराहा जा रहा है। लोग जमकर श्रावणी के वीडियो पर कॉमेंट कर रहे हैं। कई लोगों ने वीडियो पर शानदार, बेहद खूबसूरत, सुपर जैसे कॉमेंट किए हैं। एक शख्स ने लिखा है- यह जबरदस्त है। एक और यूजर ने लिखा है- मैंने इसे सच में एन्जॉय किया है।

ईरान का गाना है ‘जमाल कुडू’

jamal kudu veena version comment

बता दें कि ‘एनिमल’ फिल्म का यह गाना ‘जमाल कुडू’ को कंपोजर हर्षवर्धन रामेश्वर ने नए तरीके से बनाया है। असलियत में इसके बोल ईरान के दक्षिणी हिस्से के हैं। इसे पहले 1950 के दशक में खारजेमी गर्ल्स हाईस्कूल में एक ग्रुप द्वारा गाया गया था लेकिन अब यह ईरान का पॉपुलर वेडिंग गाना बन चुका है। अब यह गाना भारत में भी धमाल मचा रहा है। कुछ दिनों पहले इसका सितार वर्जन भी लोगों को काफी पसंद आया था।