बिलकिस बानो मामले के दोषियों के सरेंडर पर स्थानीय पुलिस ने क्या बताया?
गुजरात दंगों के दौरान 2002 में बिलकिस बानो के साथ हुए गैंगरेप के सभी 11 दोषी कब सरेंडर करेंगे?
गुजरात के दाहोद एसपी ने इस सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दाहोद एसपी बलराम मीणा ने मंगलवार को बताया, “दोषी संपर्क में नहीं हैं. उनमें से कुछ अपने रिश्तेदारों से मिलने गए हैं.”
एसपी मीणा ने ये भी बताया कि वे जिस इलाक़े में दोषी रहते हैं, वहां शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है.
इससे पहले, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इन दोषियों की सज़ा कम करके उन्हें रिहा करने के गुजरात सरकार के फ़ैसले को रद्द कर दिया था.
कोर्ट ने इन सभी 11 दोषियों को दो हफ्ते के अंदर जेल अधिकारियों के सामने सरेंडर करने का आदेश दिया था.
बलात्कार के वक्त बिलकिस बानो गर्भवती थीं. उस घटना में उनकी तीन साल की बेटी सहित परिवार के 14 लोगों को मार दिया गया था.