छत्तीसगढ़: ‘हिट एंड रन’ के नए क़ानून के ख़िलाफ़ बस और ट्रक ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

छत्तीसगढ़: ‘हिट एंड रन’ के नए क़ानून के ख़िलाफ़ बस और ट्रक ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

छत्तीसगढ़

केंद्र सरकार के ‘हिट एंड रन’ क़ानून के ख़िलाफ़ छत्तीसगढ़ में बस और ट्रक चालक, बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

हालांकि इस हड़ताल का राज्य में मिला-जुला असर नज़र आ रहा है.

छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन का दावा है कि इस हड़ताल में राज्य के 65 हज़ार से अधिक वाहन चालक शामिल हुए हैं.

कई इलाक़ों में बस और ट्रकों के पहिए थमे हुए हैं. रायपुर समेत राज्य के कई शहरों में स्कूल बसों पर भी असर हुआ है. लेकिन कई ज़िले इस हड़ताल से अछूते हैं.

इधर, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए राजधानी रायपुर के बस स्टैंड समेत कई जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

फाइल फोटो

छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के अध्यक्ष प्रीतम सेन के अनुसार सरकार ने हिट एंड रन क़ानून को लेकर अब तक केवल ट्रांसपोर्टरों से बात की है. जबकि इस क़ानून से सीधे प्रभावित होने वाले हम लोगों से चर्चा ही नहीं की गई है.

ड्राइवरों ने आरोप लगाया है कि ट्रांसपोर्टर ख़ुद ड्राइवरों का शोषण कर रहे हैं.

ड्राइवरों ने आम नागरिकों द्वारा किसी ड्राइवर के साथ मारपीट या अभद्र व्यवहार की स्थिति में कड़े क़ानूनी प्रावधान की मांग की है.

इसके अलावा, 50 साल की आयु के बाद पेंशन, देश के किसी भी हिस्से में निःशुल्क चिकित्सा, सड़क दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में मृतक को शहीद का दर्जा, पुलिस की अवैध वसूली बंद करने जैसी कई मांगें रखी गई हैं.