लोग अक्सर सर्दियों में बर्फबारी देखने या इसे एन्जॉय करने के लिए पहाड़ी इलाकों में जाते हैं लेकिन इस बार मामला बेहद अलग और गंभीर है। भारत के कई पहाड़ी इलाके ऐसे हैं जहां इस साल बर्फबारी बिल्कुल भी नहीं हुई है। इस वजह से इस साल लोग भी कई पहाड़ी जगहों पर कम घूमने के लिए पहुंच रहे हैं।
लेकिन, इस साल मामला बिल्कुल अलग है। दरअसल इस साल गुलमर्ग, मसूरी समेत कई जगहों पर सूखे जैसी स्थिति हो गई है। बर्फबारी नहीं होने की वजह से गुलमर्ग में कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां बर्फ की जगह पथरीली पहाड़ियां नजर आ रही हैं। एक वीडियो गुलमर्ग का तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दूर-दूर तक सिर्फ पहाड़ी नजर आ रही है।
गुलमर्ग में नहीं हुई बर्फबारी
यह वीडियो 5 जनवरी को रिकॉर्ड किया गया है। इसे इंस्टाग्राम के @kashmirexpress हैंडल पर शेयर किया गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बर्फबारी ना होने की वजह से कई लोगों को विश्वास तक नहीं हुआ कि यह गुलमर्ग का वीडियो है। बर्फबारी नहीं होने की वजह से कई लोग पर्यावरण को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं।
जमकर कर रहे कॉमेंट
एक यूजर ने लिखा है- पर्यावण परिवर्तन हमें बुरी तरह परेशान करने वाला है। एक और यूजर ने लिखा है- चलो किसी को तो हिम्मत हुई सच्चाई दिखाने की। ज्यादातक लोग वही सालों पुराने वीडियो और रील अपलोड कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है- लोगों ने जन्नत को नर्क बना दिया है इसलिए बर्फबारी नहीं हुई। एक और शख्स ने लिखा है- कोई प्रकृति पर ध्यान नहीं देता है। हमारा इकोसिस्टम ध्वस्त हो रहा है। सभी लोग व्यस्त हैं ये प्लान करने में कि अगले पांच साल में क्या करेंगे।
वायरल हो रहा वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। कई लोग ये भी कह रहे हैं कि कुछ दिनों पहले वहां बर्फबारी हुई है और आने वाले दिनों में भी हो सकती है। वैसे, इस मामले पर आपका क्या मानना है? अपनी राय कॉमेंट कर जरूर शेयर करें।