गोवा और लक्षद्वीप वाला चाहिए मजा तो आइये न बिहार में, भूल जाइयेगा मालदीव!

Bihar Latest News: बिहार के पश्चिम चंपारण में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के शौकीनों के लिए काम की खबर हैं। यहां आने के बाद गोवा जाना भूल जाएंगे। जाने कहां खुला है कि उत्तर बिहार का पहला वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी सेंटर।

बेतिया: अगर आप गोवा और लक्षद्वीप वाला मजा लेना चाहते हैं तो बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। बिहार के पश्चिम चंपारण में ही, आपको भरपूर मजा मिलेगा। अगर आप वाटर स्पोर्टिंग के शौकीन हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं हैं। इलके लिए आपको पश्चिम चंपारण के अमवामन में आना होगा। अमवामन चंपारण के बेतिया शहर से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर है अमवामन। बेतिया और मोतिहारी जाने वाले रास्ते में इस वाटर स्पोर्ट्स को पर्यटन विभाग के द्वारा विकसित किया गया है।

एक्टिविटी में क्या-क्या मिलेगा

एक्टिविटी में क्या-क्या मिलेगा

अमवामन में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के कई साधन मौजूद हैं, जो आपको रोमांचित कर देंगे। यहा आपको सोफा राइड, जौरबिंग बॉल, मोटर बोट, कयाक, पैडल बोट, जेट अटैक और पैरासेलिंग सहित कई स्पोर्ट्स एक्टिविटी देखने को मिलेगा। हालांकि इस वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी को अमवामन झील में विकसित किया गया है। जहां पर्यटन के लिहाज से आम जनता के लिए खोला गया है।

यहां कैसे पहुंचे

यहां कैसे पहुंचे

बिहार के किसी जिले से बस, ट्रेन या अपनी गाड़ी से सबसे पहले बेतिया पहुंचेंगे। हालांकि अगर आप मोतिहारी होकर भी यहां पहुंच सकते हैं। बेतिया और मोतिहारी मुख्य सड़क पर दोनों जिला मुख्यालय से महज 22 किलोमीटर की दूरी पर है। बस स्टैंड से आपको कई सवारी गाड़ियां यहा लेकर आ जाएगी। यहां पहुचने के बाद आप कई घंटे तक इस स्पोर्ट्स एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं

क्या है टाइमिंग

क्या है टाइमिंग

सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी करने का समय निर्धारित है। दोपहर में 1 बजे से 2 बजे यानी एक घंटे के लिए यहां लंच ब्रेक का समय रखा गया है। भूलकर भी यहा मंगलवार को नहीं आना है। क्योकि मंगलवार को यहां साप्ताहिक मेंटेनेंस का समय रखा गया है। जिसकी वजह से मंगलवार को आम जनता के लिए यह बंद रहता है।

कितना है किराया?

कितना है किराया?

वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी में घूमने के लिए कोई पैसा नहीं देना है। लेकिन आप अपने मन के लायक कोई भी स्पोर्ट्स एक्टिविटी का मजा लेना चाहते है तो उसके लिए बिहार स्टेट टूरिज्म डेवेलपमेंट कारपोरेशन की तरफ से किराया तय किया गया है। जिसका पैसा चुकाने के बाद आप मनभर तरह-तरह के राइडिंग और ग्लाइडिंग कर सकते हैं।

गोवा-लक्षद्वीप वाला मिलेगा मजा!

गोवा-लक्षद्वीप वाला मिलेगा मजा!

अपने परिवार के साथ अगर आप गोवा-लक्षद्वीप घूमने का प्लान करना चाहते हैं तो आप कम बजट में और अपने बिहार में इस मिनी गोवा और लक्षद्वीप का जरूर मजा ले सकते हैं। तो अगली बार अगर आप बेतिया में घूमने आएं तो बिहार के इस वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का लुत्फ लेना न भूलें।