हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। इसके लिए सोलन जिला प्रशासन ने तैयारियों को आखिरी रूप दे दिया है । सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुलिस व होमगार्ड के जवानों को तैनात कर दिया गया है । गौर तलब है कि 8 दिसंबर को सुबह 5 बजे मतगणना की अंतिम रिर्हसल की जाएगी । इलेक्शन ऑब्ज़र्वर द्वारा सभी मतगणना केंद्रों का दौरा किया जा है और मतगणना को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है। आप को बता दें कि सोलन विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए 14 और पोस्टल बैलेट सिस्टम के लिए ३ टेबल स्थापित किए गए हैं । कल सुबह 8 बजे आधे घंटे बैलेट पेपर की गिनती होगी। उसके बाद EVM के मतों की गिनती की जाएगी । इस मौके पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है और डीएसपी सोलन ने मौके का मुआयना किया और पुलिस कर्मियों को उनके कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी।
डीएसपी सोलन मंगत राम ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम से ही पोलिंग स्टेशन से 200 मीटर परिधि का क्षेत्र सील कर दिया जाएगा। इस क्षेत्र में उन्ही नागरिकों को आने की अनुमति होगी जिनके पास कोई सरकारी पहचान पत्र होगा। उन्होंने बताया कि पुलिस , होमगार्ड और पैरामिल्ट्री फ़ोर्स को तैनात कर दिया गया है। यही नहीं इसके अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मियौं को तैनात किया जाएगा। ताकि सभी गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नज़र रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।