जयपुर। Karanpur Vidhan Sabha Chunav Result: श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के 11वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कूनर 7020 वोटों से आगे निकल गए हैं। 11वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुन्नर को 58964 वोट और उनके निकटतम बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पाल टीटी से 51944 वोट मिले हैं। हालांकि अभी 6 राउंड की वोटिंग बाकी है।
डाक मतपत्रों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई है, जबकि ईवीएम पर पड़े वोटों की गिनती सुबह 8.30 बजे से शुरू हुई है। मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, कूनर को अब तक 58964 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह को 11वें राउंड के बाद 51944 वोट मिले हैं। श्रीगंगानगर के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में 17 काउंटरों पर गिनती चल रही है। यहां बीजेपी ने सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मैदान में उतारा है। उनके पास इस सीट के अलावा और भी बहुत कुछ दांव पर है।
करणपुर सीट पर 81.38 प्रतिशत हुआ था मतदान
श्रीगंगानगर जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 5 पर चुनाव नतीजें 3 दिसंबर को ही आ चुके हैं। यहां 2 सीटों पर बीजेपी ने और 3 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया है। करणपुर विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार (5 जनवरी) को मतदान हुआ था, जिसमें 81.38 प्रतिशत मतदान हुआ है।
श्रीगंगानगर जिले के डॉ. भीमराव अंबेडकर सरकारी कॉलेज में 17 काउंटरों पर गिनती चल रही है, जो निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 14 टेबलों पर ईवीएम की गिनती होगी। डाक मतपत्रों की गिनती के लिए दो टेबलें लगाई गई हैं, इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रसारित डाक मतपत्रों की गिनती के लिए एक टेबल रखी गई है।
गुरमीत सिंह कूनर के निधन के बाद चुनाव स्थगित
कांग्रेस उम्मीदवार और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कूनर की मृत्यु के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था। कूनर के बेटे रूपिंदर सिंह को कांग्रेस ने इस सीट से मैदान में उतारा था।
भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव में 199 में से 115 सीटें जीतने के बाद सुरेंद्र पाल सिंह को राजस्थान मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। कांग्रेस ने उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की आलोचना करते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया।
नियमों के मुताबिक, मंत्री बनने के बाद से सुरेंद्र पाल सिंह के पास विधायक चुने जाने के लिए छह महीने का समय है। बता दें कि 25 नवंबर को हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटें और कांग्रेस ने 69 सीटें जीतीं। जिसके बाद 15 दिसंबर को बीजेपी के भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नवनिर्वाचित विधायक दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।