‘आपकी क्षमता जोया और रणविजय के बीच के धोखे को नहीं समझ सकता’, जावेद अख्तर को ‘एनिमल’ मेकर्स ने दिया करारा जवाब

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रखी है। इस फिल्म के एक डायलॉग पर हाल ही में जावेद अख्तर ने आपत्ति जताई थी और इस फिल्म के हिट होने को खतरनाक बताया था। अब मेकर्स ने गीतकार के उन बयान पर अपना करारा रिएक्सन दिया है और कहा है- यही किसी महिला ने किया होता तो आपलोग नारीवाद का जश्न मनाते।

Animal Makers Slam lyricist statements Javed Akhtar Over Dangerous Remark

जावेद अख्तर को ‘एनिमल’ मेकर्स का करारा जवाब
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने जहां बॉक्स ऑफिस पर जमकर झंडे गाड़े हैं वहीं इसके कंटेंट के खिलाफ जब-तब खूब आवाजें भी उठी हैं। फिल्म के कुछ सीन पर काफी लोगों ने आपत्ति जताई, जिनमें से एक नाम जावेद अख्तर का भी है। जावेद अख्तर ने हाल ही में फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर के उस सीन पर आपत्ति जताई थी जिसमें उन्होंने तृप्ति डिमरी के किरदार को जूते चाटने को कहते हैं। उन्होंने इस फिल्म के हिट होने को खतरनाक बताया था और अब मेकर्स ने उन्हें उनके इसी रिएक्शन पर उन्हें करारा जवाब भी दिया है।

बता दें कि ‘एनिमल’ रिलीज के साथ ही इस फिल्म के खिलाफ काफी आवाजें उठीं। इसके कई सीन को महिला विरोधी बताया गया। अब फेमस गीतकार जावेद अख्तर ने हाल ही में फिल्म के एक सीन को लेकर बयान दिया, जिसपर अब विवाद शुरू हो गया है। जावेद अख्तर ने कहा कि फिल्म में मेरे जूते चाटो जैसे डायलॉग के बाद अगर ये बॉक्स ऑफिस पर सफल रही तो ये खतरनाक है। उनके बयान पर अब मेकर्स का भी गुस्सा दिख रही है। ‘एनिमल’ प्रड्यूसर ने कहा कि अगर ‘मेरे जूते चाटो’ वाला डायलॉग एक महिला का होता तो इसे नारीवाद के तौर पर सराहा जाता। यहां बता दें कि इस सीन में रणबीर कपूर के किरदार को जब जोया यानी तृप्ति डिमरी से धोखा मिलता है तब वो उनसे ये बातें कहते दिखते हैं।

जावेद अख्तर को मिला जवाब, कहा- प्रेम को लिंग की राजनीति से आजाद रहने दीजिए

ट्विटर पर जारी इस रिएक्शन में कहा गया है, ‘आपकी क्षमता एक प्रेमी के धोखे को नहीं समझ सकता (जोया और रणविजय के बीच) तो आपकी सारी कलाएं बड़ी झूठी हैं और यदि एक महिला (प्यार के नाम पर किसी पुरुष से धोखा दी गई और मूर्ख बनाई गई) ने कहा होता कि मेरे जूते चाटो तो आप लोग इसे नारीवाद कहकर जश्न मनाते। प्रेम को लिंग की राजनीति से आजाद रहने दीजिए। चलिए इन्हें बस प्रेमी कहते हैं। प्रेमी ने धोखा दिया और झूठ बोला, प्रेमी ने कहा मेरा जूता चाटो।’इसी के साथ इस ट्वीट को @Javedakhtarjadu लिखकर जावेद अख्तर की टीम को टैग भी किया गया है।

जावेद अख्तर ने कहा था- ड़ी जिम्मेदारी सिनेमा बनाने वालों से ज्यादा देखने वालों पर

जावेद अख्तर ने फिल्म के इस सीन को लेकर कहा था, ‘आज के समय में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सिनेमा बनाने वालों से ज्यादा सिनेमा देखने वालों पर है क्योंकि अगर किसी फिल्म में एक हीरो किसी महिला से अपने जूते चाटने को कहता है और वो फिल्म सुपरहिट हो जाए तो ये बड़ी खतरनाक बात है।’

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जमकर की है कमाई

बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित इस फिल्म के कई सीन से लेकर ‘अर्जन वैली’ गाने तक पर काफी बवाल मचा था। इसे लेकर कहा गया है कि ये गाना ढाडी-वार संगीत पर बनाया गया है जिसे गुरु गोबिंद सिंह ने मुगलों से लड़ते समय अपने लोगों में साहस पैदा करने के लिए गाया था और इस गाने को लोग एक युद्धघोष की तरह मानते हैं। ऐसे में इस गाने पर फिल्म के जैसे सीन दिखाए गए उसे लेकर सिख संगठन ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी। हालांकि, इतने बवाल के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला गई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में शानदार कमाई की है और ये करीब 900 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गई है।