सोलन शहर के लक्कड़ बाजार में टाइलें निकलने से अब बढ़ा दुर्घटनाओं का खतरा

 

सोलन शहर के लक्कड़ बाजार में सड़क पर लगी टाइलें अब निकल चुकी है जिसके चलते  वहां दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ चुका है बारिश में लोगों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है निगम द्वारा मेले के दौरान  इन टाइलों को ठीक करने का कार्य शुरु किया गया था परंतु उसके बाद कोई कार्य नहीं हुआ निगम से आए कर्मचारियों ने कुछ टायल्स को तो ठीक कर दिया परंतु पूरा कार्य नहीं किया ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम को इस बारे में कई बार अवगत करवा दिया गया है परंतु अभी तक निगम इस और कोई संज्ञान नहीं ले रही है स्थानीय  पार्षद और नगर निगम के अधिकारी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं वार्ड नंबर 9 के स्थानीय निवासी का कहना है कि नगर निगम को इस बारे में कई बार अवगत करवा दिया गया है परंतु इस और वह कोई संज्ञान नहीं लेते  हैं टाइलें निकलने की वजह से अब  पैदल चलने वालों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है नगर निगम को इस और ध्यान  देना चाहिए और जल्द से जल्द इन टाइलों को ठीक करवाना चाहिए ।