पालतू जानवर पालने का शौक तो बहुत से लोगों को होता है. इस शौक के लिए लोग लाखों रुपये खर्च कर देते हैं लेकिन कोई कीड़ों को क्यों पालेगा? और वो भी तब जब उस कीड़े की कीमत किसी बेशकीमती सामान जितनी हो? हम जिस कीड़े की बात कर रहे हैं उसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि उतने पैसे में आप कोई लग्जरी कार या फिर आलीशान घर खरीद सकते हैं.
करोड़पति बना सकता है ये कीड़ा
एक तरफ जहां बहुत से लोग कीड़ों से घृणा करते हैं वहीं इस कीड़े को पाने के लिए लोगों में होड़ मची रहती है. इस कीड़े के प्रति दीवानगी जायज भी है क्योंकि ये किसी को भी रातों रात करोड़पति बना सकता है. इस बेशकीमती कीड़े को दुनिया स्टैग बीटल के नाम से जानती है. दुनिया का सबसे दुर्लभ प्रजाति वाला यह कीड़ा केवल 2 से 3 इंच तक के आकार का होता है. कहा जाता है कि स्टैग बीटल पृथ्वी पर मौजूद सबसे छोटे, अजीब और दुर्लभ प्रजातियों में से एक है.
स्टैग बीटल की पहचान क्या है?
हालांकि आम लोगों की बात करें तो कोई भी एक छोटे से कीड़े के लिए 100 रुपये भी मुश्किल से ही खर्च करे लेकिन इस कीड़े के लिए लोग एक करोड़ रुपये तक खर्च करने को तैयार रहते हैं. स्टाइग बीटल लुकानिडे परिवार का सदस्य है, जो इसकी 1,200 कीट प्रजातियों में से एक है.
5 सेमी (2 इंच) का ये कीड़ा अपनी अलग और अजीब प्रजातियों के कारण सबसे महंगे जानवरों में से एक माना जाता है है. इसकी मुख्य पहचान इसके काले सिर से निकलने वाले सींगों से की जा सकती है. इसका औसत आकार 2 से 4.8 इंच के बीच होता है. कुछ साल पहले एक जापानी ब्रीडर ने अपना स्टाइग बीटल $89,000 (लगभग 65 लाख रुपये) में बेचा था. अब इसके लिए लोग करोड़ रुपये भी देने को तैयार हैं.
इस कीड़े को लोग शौक से भी पालते हैं. माना जाता है कि यह पृथ्वी पर पाया जाने वाला सबसे बड़ा बीटल है जो लगभग 8.5 सेंटीमीटर तक बढ़ सकता है. दावा है कि इस कीड़े से कई प्रकार की दवाइयां बनाई जाती है.
सर्द माहौल में मर जाते हैं
अधिकांश स्टैग बीटल एक वयस्क के रूप में उभरने के बाद केवल कुछ हफ्तों तक रहते हैं. इनके लिए गर्म जगहें ज्यादा उपयोगी साबित होती हैं क्योंकि सर्दियों के दौरान कई स्टैग बीटल मर जाते हैं. सर्द जगहों पर भी ये कीड़े खाद के ढेर जैसी गरम जगहों में जिंदा रह सकते हैं. स्टैग बीटल अंडे से वयस्क होने तक सात साल का जीवन चक्र पूरा करता है.