गौतम अडाणी बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, जानें मुकेश अंबानी की क्या है रैंकिंग

गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी

गौतम अडाणी बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, जानें मुकेश अंबानी की क्या है रैंकिंग

Asias richest person Adani : उद्योगपति गौतम अडाणी एक बार फिर से एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. पिछले साल फरवरी महीने में हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट आने के बाद उनकी संपत्ति में भारी गिरावट आई थी. दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को जांच का आधार बनाने से इनकार कर दिया था. उसके बाद अडाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर की कीमतों में बड़ी उछाल देखने को मिली.

नई दिल्ली: आडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने नए साल में एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने का ताज अपने नाम कर लिया है. बता दें, अमीरों की ब्लूमबर्ग बिलेनियर लिस्ट में अडाणी 12वें स्थान पर हैं. अडाणी का नेटवर्थ 97.6 अरब डॉलर पहुंच गया है. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 97 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एशिया में दूसरे और दुनिया में 13वें नंबर पर बने हैं. बता दें, गौतम अडाणी से पहले मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे.

नए साल में तीन अरबपतियों की नेटवर्थ में आई तेजी
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, नए साल में दुनिया के शार्ष 20 अरबपतियों में से केवल तीन की नेटवर्थ में तेजी आई है. इनमें अडाणी और अंबानी के अलावा अमेरिका के अनुभवी निवेशक वॉरेन बफे भी शामिल हैं. गौतम अडाणी की नेटवर्थ में जबरदस्त इजाफा हुआ. 24 घंटे के अंदर उनकी दौलत 7.6 अरब डॉलर बढ़ी है.

क्यों इतनी तेजी से बड़ी अडाणी की दौलत
दरअसल, अडानी समूह की दस सूचीबद्ध कंपनियों ने बुधवार को अपने बाजार पूंजीकरण में लगभग 65,500 करोड़ रुपये जोड़े, जिसका श्रेय समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आरोपों पर नए सिरे से जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उनके शेयर की कीमत में आई तेजी को जाता है. परिणामस्वरूप, अडानी समूह की कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण बुधवार को बढ़कर 15.11 ट्रिलियन रुपये हो गया, जो एक दिन पहले 14.47 ट्रिलियन रुपये था. इन लाभों की बदौलत, गौतम अडाणी का परिवार रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी से आगे निकल गया और भारत के सबसे धनी प्रमोटर का खिताब फिर से हासिल कर लिया है.