‘मैं ऊंट दिखता हूं, तू बकरी’, पत्नी के छोटे कद की वजह से पति देना चाहता है तलाक

MP News: ‘मैं ऊंट दिखता हूं, तू बकरी’, पत्नी के छोटे कद की वजह से पति देना चाहता है तलाक, मामला पहुंचा थाने

खंडवा में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नवविवाहित पीड़िता को उसका पति साथ रखना नहीं चाहता है, और उसका पति उसके कद पर तंज कसते हुए अक्सर कहता है कि तू बकरी दिखती है, मैं ऊंट दिखता हूं। अब पति उसे तलाक देने की बात कह रहा है।

'I look like a camel, you look like a goat', husband wants to divorce his wife because of her short height
थाने में गुहार लगाने पहुंची पीड़िता – फोटो : सोशल मीडिया

मध्य प्रदेश के खंडवा में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां के महिला थाने में गुरुवार देश शाम पहुंची एक नवविवाहित पीड़िता को उसका पति साथ रखना नहीं चाहता है, और उसका पति उसके कद पर तंज कसते हुए अक्सर कहता है कि तू बकरी दिखती है, मैं ऊंट दिखता हूं। अब पति उसे तलाक देने की बात कह रहा है। यही नहीं पति की बहनें और मां भी पति का साथ देते हुए महिला को कम हाइट के चलते तलाक देने की बात कहते हैं। महिला थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग के बाद ही कुछ निर्णय लेने या लीगल कार्रवाई करने की बात कही है ।

खंडवा के महिला थाने में देर शाम एक अजीब मामले की सुनवाई हो रही थी। यहां एक नवविवाहित महिला अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। जिले के ग्राम मोरदड़ की रहने वाली महिला सविता ने अपने पति रविन्द्र निवासी ग्राम सनखेड़ा के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी हाइट छोटी होने के कारण उसका पति उसे तलाक देना चाहता है। पति उससे सारे रिश्ते खत्म करना चाहता है। वह उसे ताने मारता है, और कहता है कि वह उसके सामने बकरी है और वह मेरे सामने ऊंट है।

महिला ने बताया कि उसकी शादी को 8 महीने हो गए हैं, लेकिन पिछले पांच माह से वह मायके में रह रही है और उसका पति ना ही उसका फोन उठाता है, ना उसे ससुराल ले जाने आता है। यही नहीं पति की बहन और उसकी ननद भी उसे कहती हैं कि उनके भाई को वह पसंद नहीं है। हालांकि फिलहाल महिला थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।

पूरा परिवार करता है परेशान
वहीं महिला थाने पहुंची पीड़िता ने बताया कि उसके साथ यह हुआ था कि उसके पति ने कहा कि आपकी हाइट छोटी है। मैं तेरे को नहीं रखता हूं। वह शराब पीकर आता है और वह मुझे मारता कूटता है और कहता है मैं तो चार-चार बीवी करूंगा। वह और उसके पापा गालियां देते हैं। उसकी मम्मी उसे तलाक देने का कहती है। उसकी बहन बोलती है कि मेरे भाई को आप पसंद नहीं हो और वह मेरे साथ कहीं घूमने फिरने नहीं जाएगा। आपके साथ वह नहीं रहना चाहता है। तू तेरा दहेज ले जा और हमारी चार रकम दे जा। वह मुझे फोन भी नहीं लगाता और मुझे देखना भी नहीं आता और बात भी नहीं करता है मेरे से।

अब थाने में हो रही सुनवाई
महिला थाना प्रभारी सुलोचना गहलोत ने बताया कि एक आवेदिका है, मोरदड़ की रहने वाली है। उसकी शादी अभी पिछले साल हुई है, 8 महीने हुए हैं। शादी के बाद से उसकी हाइट का इशू है और वह बता रही है कि इसलिए उसका पति रखना नहीं चाहता है। हमने अभी उससे बातचीत की है, तो वह बता रही है कि वह भी अब रहना नहीं चाहती है। अभी आवेदिका को समझाइश दी गई है, और अनावेदक पक्ष को भी बुलाया है। जल्द ही इसका निराकरण करेंगे। दोनों पक्षों के सुनेंगे और उसके लिए क्या लीगल सलाह दे सकते हैं, या जो भी लीगल कार्रवाई हो सकती है वह करेंगे। इस मामले में अनावेदक पक्ष सनखेड़ा गांव थाना जावर के रहने वाले हैं।