Manish Sisodia Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज अपने दोस्त मनीष सिसोदिया को जन्मदिन की बधाई दी है। केजरीवाल ने सिसोदिया की ट्वीट की गई एक पुरानी तस्वीर को ही फिर से ट्वीट कर अपने प्यारे दोस्त को शुभकामना दी है। गौरतलब है कि केजरीवाल और सिसोदिया के बीच दोस्ती तीन दशक पुरानी है।
हाइलाइट्स
- मनीष सिसोदिया के जन्मदिन पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई
- पूर्व डेप्युटी सीएम की ट्वीट तस्वीर को ही बर्थडे गिफ्ट के तौर पर लौटाया
- दोनों नेताओं के बीच तीन दशक पुरानी दोस्ती है, सिसोदिया फिलहाल जेल में बंद
ये दोस्ती नहीं टूटेगी
केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि ये दोस्ती बहुत पुरानी है। हमारा स्नेह और भरोसा बहुत मजबूत है। जनता के लिए काम करने का ये जुनून भी बहुत पुराना है। साजिश रचने वाले लाख कोशिश कर लें.. ये भरोसा, ये स्नेह और ये दोस्ती कभी नहीं टूटेगी।
मनीष साहस का प्रतीक
केजरीवाल ने सिसोदिया का बचाव करते हुए लिखा कि बीजेपी ने झूठे केस लगाकर मनीष को पिछले 11 महीने से जेल में रखा हुआ है। लेकिन मनीष इनके ज़ुल्म के आगे डटकर खड़े हैं, इनकी तानाशाही के सामने ना अब तक झुके हैं और ना भविष्य में कभी झुकेंगे। तानाशाही के इस दौर में मनीष का साहस हम सबको प्रेरणा देता है। जन्मदिन मुबारक हो मनीष!
दोस्ती की तस्वीर एक
खास बात ये है कि केजरीवाल ने जिस तस्वीर के जरिए मनीष को जन्मदिन की बधाई दी है वह तस्वीर सिसोदिया ने 2021 में केजरीवाल को बर्थडे की बधाई देने के लिए ट्वीट किया था। 16 अगस्त 2021 की इस तस्वीर को एक्स पर पोस्ट करते हुए सिसोदिया ने केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी थी और उन्हें अपना दोस्त और भाई बताया था।
सिसोदिया ने 16 अगस्त 2021 को ट्वीट की थी ये तस्वीर
केजरीवाल ने लौटाया बर्थडे गिफ्ट
अब केजरीवाल ने 5 जनवरी 2024 में मनीष सिसोदिया के उस फोटो वाले गिफ्ट को उन्हें वापस किया है। केजरीवाल ने मनीष के ट्वीट तस्वीर को फिर से ट्वीट करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। सिसोदिया और केजरीवाल की दोस्ती तीन दशक पुरानी है। दोनों नेता 2000 के दशक के शुरुआत में एनजीओ परिवर्तन चलाते थे। इसके बाद 2011 में दोनों नेता अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से जुड़ गए थे। इसके बाद दोनों नेताओं ने आम आदमी पार्टी का गठन किया। तबसे पार्टी दिल्ली में सत्ता में है।