भारत-दक्षिण अफ़्रीका के बीच दूसरे टेस्ट पर चर्चा क्यों तेज़? तेंदुलकर ने भी कही ये बात
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच चल रहा दूसरा टेस्ट मैच सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
कारण है पहले ही दिन दोनों टीमों के 23 विकेट गिरना.
सचिन तेंदुलकर ने भी इसका ज़िक्र करते हुए ट्वीट किया, “24 की शुरुआत एक दिन में 23 विकेट गिरने से हुई.”
तेंदुलकर ने ये भी लिखा कि उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका की टीम के ऑल आउट होने पर फ्लाइट बोर्ड की थी. जब वह घर पहुंचे तो दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने 3 विकेट खो दिए थे.
उन्होंने मज़ाकिया लहज़े में ये पूछा, “मैंने क्या मिस कर दिया?”
वहीं आकाश चोपड़ा ने केपटाउन के मैदान पर सवाल खड़े किए हैं.
उन्होंने लिखा, “दो दिनों का टेस्ट मैच?? श्श्श…कोई भी पिच के बारे में एक शब्द नहीं बोलेगा प्लीज़.”
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर मेज़बान दक्षिण अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी लेकिन वह 55 रनों पर ही सिमट गई.
जवाब में भारतीय बल्लेबाज़ों ने 153 रन बनाए और टीम ने सिर्फ़ चार विकेट ही खोए थे. कप्तान रोहित शर्मा ने 39, शुभमन गिल ने 36 और विराट कोहली ने 46 रन बनाए. लेकिन भारत के आख़िरी छह विकेट बिना रन जोड़े गिर गए.
इनमें केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार शामिल थे.
पहली दो पारियां सिर्फ़ 349 गेंदों में सिमटी. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार इतनी कम गेंदों में दो पारियां खत्म हुईं.
इससे पहले 1902 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 287 गेंदों में दो पारियां सिमटी थीं.
दक्षिण अफ़्रीका के बल्लेबाज़ डीन एल्गर अपना आख़िरी मैच खेल रहे थे. पहले ही दिन वह चार और 12 रनों के निजी स्कोर पर दो बार आउट हुए.