रिकांगपिओ : वेतन व पेंशन जारी न होने पर विद्युत बोर्ड कर्मियों का धरना

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड भावानगर व रिकांगपिओ कर्मियों ने वेतन नहीं मिलने को लेकर एक घंटे तक विद्युत बोर्ड कार्यालय के बाहर बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सीता राम अध्यक्ष रिकांगपिओ यूनिट,रत्न ज्योति प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला विंग),आनंद नेगी आउटसोर्स कर्मचारी, अध्यक्ष व पूर्ण चंद एचपीएसईसी एंप्लॉयीज यूनियन आदि सदस्य ने कहा कि राज्य विद्युत बोर्ड प्रबंधन व सरकार की गलत नीतियों के कारण बोर्ड के कर्मचारियों को 52 साल में पहली बार समय पर वेतन नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड के कर्मचारी कठिन परिस्थितियों में जान जोखिम में डाल कार्य करते है। कई कर्मचारियों ने जान भी गंवाई है। बावजूद कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन भी लागू नहीं की है, जबकि अधिकतम विभागों के कर्मचारियों को ओपीएस लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को स्थाई एमडी की तैनाती की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक विद्युत बोर्ड कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया, तब तक हर दिन दोपहर एक से दो बजे तक बोर्ड सर्कल कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

इस दौरान विद्युत बोर्ड में तैनात आउट सोर्स कर्मचारी यूनियन भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। इस अवसर पर दीपक कुमार प्रदेश सदस्य, शिव चन्द भंडारी महासचिव रिकांगपिओ यूनिट,रवि कांत सह सचिव, सुनील दत्त सलाहकार, मेहक राम उपाध्यक्ष, बहादुर सेन उपाध्यक्ष, नीलम कुमारी महिला उपाध्यक्ष रिकांगपिओ यूनिट सहित आदि बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।