क्या आपके ऊपर भी कोई लोन है? जानिए इससे बचने के 5 आसान तरीके

आपका बटुआ- कर्ज से परेशान पोस्टमास्टर ने पत्नी-बेटियों काे मारा:खुद भी दी जान, कर्जों से उबरने के 5 तरीके जानें, टेंशन फ्री

पंजाब के जालंधर में पत्नी, 2 बेटियों और नातिन की हत्या कर खुदकुशी करने वाले पोस्टमास्टर पर पुलिस ने कत्ल का केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमास्टर मनमोहन ने रविवार की रात चारों की गला घोंटकर हत्या की। फिर खुद भी पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पोस्टमास्टर के सुसाइड नोट में खुदकुशी की वजह लाखों रुपयों के कर्ज का भारी-भरकम बोझ था। बताया जा रहा है कि मार्केट में सूद पर उठाए गए कर्जों से पोस्टमास्टर काफी परेशान चल रहा था।

आपका बटुआ में आज कर्ज से उबरने और उसे कम करने के तौर-तरीकों पर बात करेंगे। साथ में ये भी जानेंगे कि पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड के कर्जों के जाल से कैसे निकलें। ताकि कोई भी इंसान कर्ज के बोझ से दबकर ऐसा कदम न उठाए।

अगर आप कर्ज में डूबे हैं और इससे परेशान हैं तो आपको ऐसी रणनीति अपनानी चाहिए, जाे आपकी परेशानी कम कर सके और मुश्किल से मुश्किल हालात में भी इसका सामना कर सकें। दिल्ली में फाइनेंशियल एक्सपर्ट जितेंद्र सोलंकी आपको ऐसे 5 मंत्र बताएंगे, जिससे आपको इन कर्जों से जल्दी निजात मिल सकती है।

पहला- आपने जो भी कर्जे लिए हैं, उनकी लिस्ट बनाएं

सबसे पहले आपको अपने कर्जों की लिस्ट बनानी चाहिए। जिन लोगों ने आपको कर्जे दिए हैं, वो देनदार के रूप में जाने जाते हैं हैं। वहीं, अगर आप पैसे उधार लेते हैं तो आप कर्जदार हैं।

दूसरा-अपने कर्जों की प्राथमिकता तय कीजिए

आपने जो लिस्ट बनाई है, उसमें जिन कर्जों को सबसे पहले निपटाना है, उसे सूची में पहले पायदान पर रखिए। प्राथमिकता इस आधार पर होनी चाहिए कि अगर आप कर्ज का भुगतान करने में चूके तो कर्ज देने वाला आपके खिलाफ एक्शन ले सकता है।

उदाहरण के तौर पर आप अपना घर या गाड़ी गंवा सकते हैं या फ्राॅड में आप जेल भी जा सकतेे हैं।

प्राथमिकता वाले कर्जों में ये चीजें शामिल होती है। इसे ग्राफिक्स से जानते हैं।

तीसरा-अपना एक बजट बनाएं

आपको अपनी कमाई और खर्चों को लेकर एक बजट बनाना चाहिए। इससे आप पैसे बचा सकेंगे। बजट से आपको ये पता चलेगा कि आपके पैसे किस मद में जा रहे हैं और कहां पर ज्यादा खर्च हो रहा है।

चौथा-कर्जदारों से बात कीजिए

आपको जिसने कर्ज दिया है, उससे समझौता करने की कोशिश कीजिए। आप अगली बार किसी ऐसे सूदखोर से कर्ज नहीं लें। पहली बात तो यह है कि आप किसी व्यक्ति से कर्ज लेने के बजाय बैंक से ही कम ब्याज पर लें। दूसरा-ये कोशिश करें कि आप नए कर्ज न ही लें।

पांचवां-अपनी क्रेडिट हिस्ट्री को भी जांचें

आजकल लोग क्रेडिट कार्ड्स पर भरोसा ज्यादा करने लगे हैं, लेकिन कई बार ऐसे हालात पैदा हो जाते हैं कि वो क्रेडिट कार्ड्स के जाल में ही फंसते जाते हैं। खरीदारी करना हो या कोई और खर्च, क्रेडिट कार्ड फटाफट यूज कर लेते हैं, क्योंकि कैश देना नहीं होता तो ये खर्चे बढ़ते ही जाते हैं। ऐसे में आप को रेगुलर क्रेडिट हिस्ट्री भी जांचनी चाहिए, ताकि पता चलता रहे कि आप पैसे कहां खर्च कर रहे हैं और कहां क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट चूकने पर आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं।

आप इन सब बातों के अलावा, कुछ और जरूरी बातों पर ध्यान दें, ताकि आपका खर्च सिमटे और कर्जों से जल्दी निपटारा कर सकें।

लिस्ट बनाकर करें खरीदारी

कई बार आप ऑफर्स या रिवॉर्ड के चक्कर में बेवजह की चीजें खरीदते हैं। ऐसे में आप अगर किसी भी शॉपिंग स्टोर पर बाकायदा लिस्ट लेकर जाएंगे तो आप उन चीजों को खरीदने से बच सकते हैं, जिनकी आपको जरूरत नहीं है। आप अपने किराना का सामान थोक में खरीदकर पैसे बचा सकते हैं।

हफ्ते में रेस्तरां में जाने पर लगाएं रोक

किसी रेस्तरां में रेगुलर खाना खाने से आपका ख़र्चा बढ़ सकता है। आप बाहर का खानपान वीकली प्लान करें तो खर्चा कम कर सकते हैं। बाहर के बजाय घर पर ही खाना बनाएं। इससे काफी पैसा बचाया जा सकता है। जब खाने के लिए बाहर जा रहे हों, तो ऐसे रेस्तरां जाएं जहां हैप्पी आवर, चुनिंदा खानपान पर छूट और बच्चों के लिए खास खानपान पर छूट ऑफर कर रहे हों।

क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट तय समय पर करें

आपने अगर किसी से पैसे ब्याज पर उधार लिए हैं तो उसे समय पर चुकाएं। पैसे बचाने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण तरीकों में यह भी है, क्योंकि आपको बकाया राशि पर हाई इंटरेस्ट रेट देना पड़ेगा। संभव हो तो अपना कर्ज चुकाएं और क्रेडिट कार्ड बिलों का समय पर भुगतान करें।

अपना होमलोन का मैनेजमेंट सही से करें

आप अगर अपने सपनों का घर लेने के लिए होमलोन लिया है तो जो बैंक कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है, उससे लेना चाहिए। होम लोन का प्रीपेमेंट करें, ताकि बोझ ज्यादा न बढ़े। यदि आप अपने कर्ज की अवधि को कम कर सकते हैं तो इससे भी मदद मिलती है। इससे काफी हद तक पैसे बचाए जा सकते हैं।

ट्रैवल टूर पैकेज सोच-विचारकर ही लें

अगर आप साल के आखिर में परिवार के साथ छुटि्टयां प्लान कर रहे हैं तो ऐसी कई यात्रा वेबसाइटें हैं जो कम लागत और बेहतर सुविधाओं के साथ होटल या मोटल मुहैया कराती हैं। इनमें से कई ट्रैवल टूर पैकेज बेहद कम कीमत पर देती हैं।