शहर से 3 किलोमीटर दूर बिंद्राबनी के पास ओवरटेक को लेकर हुई हाथापाई के बाद ब्यास नदी में समाए दोनों चालकों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। बीती शाम से ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात है। दोनों का सर्च अभियान लगातार जारी है। एनडीआरएफ की टीम द्वारा राफ्ट नदी में उतार दी गई है। टीम के गोताखोरों द्वारा नदी में दोनों की डेड बॉडी तलाशी जा रही है, लेकिन दोपहर 2 बजे तक कोई पता नहीं लग पाया है।
सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर, तहसीलदार व वार्ड पार्षद राजेंद्र मोहन ने मौके पर मोर्चा संभाला हुआ है। बता दे कि बीती शाम को चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी के बिंद्राबनी में पंजाब नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी के मालिक व हिमाचल नंबर की ट्रैवलर टैक्सी के चालक के बीच ओवरटेक को लेकर बहस छिड़ गई।
बताया जा रहा है कि बहस इतनी बढ़ गई कि वे दोनो गाड़ी से उतरे और हाथापाई पर उतारू हो गए। जिस स्थान पर उनके बीच हाथापाई हुई वहां सड़क तंग है और पहाड़ी से नीचे सीधे ब्यास नदी बहती है। हाथापाई के दौरान दोनों का पैर फिसला और चट्टानी पत्थरों से टकराते हुए दोनों ब्यास नदी में समा गए। फॉर्च्यूनर गाड़ी के मालिक की पहचान 35 वर्षीय अमनदीप सिंह के रूप में हुई है जो पर्यटन नगरी मनाली से अपनी पत्नी और बेटे के साथ जालंधर पंजाब की ओर जा रहा था।
वहीं ट्रैवलर टैक्सी का चालक मंडी जिला के करसोग का गंगाराम बताया जा रहा है। सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि बीती शाम से दोनों की तलाश जारी है और अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।