मंडी में दो चालकों के बीच ओवरटेक को लेकर खूनी संघर्ष, ब्यास में गिरे…तलाश जारी

हिमाचल प्रदेश के मंडी जनपद में ट्रैवलर गाड़ी के चालक और पंजाब के चालक के बीच ओवरटेक को लेकर खूनी संघर्ष देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि ओवरटेक को लेकर दोनों चालक बीच रोड में आपस में भिड गए। देखते ही देखते दोनों में लड़ाई इतनी भयंकर हो गई कि दोनों चालक ब्यास नदी में जा गिरे। घटना 9:00 बजे के करीब की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर पंजाब नंबर की फॉर्चूनर गाड़ी व हिमाचल नंबर की ट्रैवलर मनाली से पंजाब की ओर जा रहे थे। मंडी शहर से महज 3 किलोमीटर दूर बिंद्राबनी के पास दोनों गाड़ियों के चालक ओवरटेक को लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान लड़ते हुए दोनों चालक ढांक से गिरकर ब्यास नदी की ओर जा गिरे। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे ही दोनों चालकों को ब्यास नदी में गिरते देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी।

घटना की सूचना मिलने के उपरांत एसडीआरएफ स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए हैं और दोनों चालकों की तलाश जारी है। फिलहाल अभी किसी भी चालक का सुराग नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम को ब्यास नदी की ओर खून से सना हुआ जूता और एक मोबाइल मिला है। अंधेरा होने के कारण दोनों को तलाशने में दिक्कत आ रही है। सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों चालकों की तलाश जारी है।