शक्तिपीठ श्री नैना देवी में उमड़े श्रद्धालु, मां के दर्शनों से नव वर्ष की शुरुआत
बिलासपुर, 01 जनवरी : हिमाचल के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेले के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सोमवार को माता के दर्शन कर अपने नववर्ष का आगाज किया। मां के दरबार में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे है।
नव वर्ष के उपलक्ष्य पर आरती के बाद माता के द्वारा श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ सुबह 2:00 बजे खोल दिए गए है। मां के दरबार को रंग-बिरंगे फूलों व लाइटों के साथ सजाया गया है। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली व अन्य प्रदेशों से सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा माता श्री नैना देवी के दरबार में लगना शुरू हो गया है। नव वर्ष के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ भी किया। श्रद्धालुओं ने अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की।
पंजाब और हरियाणा की समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य पर स्वादिष्ट भंडारों का आयोजन किया गया। भंडारे में हर तरह के स्वादिष्ट व्यंजन श्रद्धालुओं को परोसे गए। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में एक्स सर्विसमैन फौजी, होमगार्ड के जवान व पुलिस के जवान तैनात रहे। लाइनों में श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है।
मेला अधिकारी धर्मपाल के अनुसार मंदिर न्यास और जिला प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं की हर सुख सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दीदार कर अपने घरों को वापस लौट रहे है। मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर का कहना है कि मंदिर न्यास में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पुख्ता बंदोबस्त किए थे। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी दर्शनों के लिए नहीं आ रही है। उन्हें लाइनों में माता के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है और सुव्यवस्था कायम है।