एलाइड एग्जाम सर्विसेज का शेड्यूल जारी, 28 पदों के लिए मांगे आवेदन

लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने एलाइड सर्विसेज (Allied Services) एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों के अलग-अलग श्रेणियों के 28 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आयोग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं, जो आयोग की वेबसाइट 27 जनवरी 2024 रात 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। उसके बाद लिंक अक्षम कर दिया जाएगा।

यह पद एलाइड सर्विस एग्जाम के आधार पर भरे जाएंगे। जिसमें इलेक्शन कानूनगो के 15 पद, यूआर के नौ, यूआर (WFF) का एक पद, एससी (SC) के तीन पद, ईडब्ल्यूएस (EWS) एचपी के दो पद भरे जाएंगे। इसके आलावा उद्योग विभाग में विस्तार अधिकारी के नौ पद, होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस में चार पद भरे जाएंगे।

उक्त पद दस्तावेज़ सत्यापन के बाद स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Tests) के आधार पर पद भरे जाएंगे। लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार इच्छुक/योग्य उम्मीदवार उक्त पदों के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।