‘राम मंदिर जब बन जाएगा…’, दिल्ली मेट्रो में लड़के ने गिटार पर गाया भजन, वीडियो ताबड़तोड़ वायरल

सभी देशवाशियों को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इस दिन अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दिन की भव्य तैयारी की जा रही है। कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग भक्तिमय नजर आ रहे हैं।

main pic delhi metro
दिल्ली मेट्रो में आए दिन कुछ कमाल होता है। बहुत से वीडियो भी वायरल हो जाते हैं। इन दिनों एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें दिल्ली मेट्रो भी ‘राम… राम…’ की गूंज सुनाई दे रही है। 22 जनवरी का देश को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस मौके पर देश भर की कई हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।

ऐसे में देश के कोने-कोने से कई राम भक्ति के वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो दिल्ली मेट्रो के अंदर का वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवा गिटार बजाते हुए भगवान राम का एक भजन गा रहा है। उसका भजन मेट्रो में सफर कर रहे बाकी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सभी मंत्र मुग्ध होकर भजन को सुन रहे हैं।

वीडियो बनाते रहे लोग

कई लोग मेट्रो में युवक का वीडियो भी बना रहे हैं। युवक बड़ी मीठी आवाज में गा रहा है- मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है। मंदिर जब बन जाएगा सोच नजारा क्या होगा। बोल जयकारा, जयकारा, बोल जयकारा…जय श्री राम। युवक का यह भजन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग जमकर इस पर कॉमेंट करते नजर आ रहे हैं।

हो रही तारीफ

comment pic delhi metro

कई लोगों ने कॉमेंट कर जय श्री राम लिखा है तो कई लोग युवक के गाने की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है-वाह भाई ने दिल जीत लिया। वहीं, एक और शख्स ने लिखा है- पढ़ाई कर ले भाई। एक और यूजर ने लिखा है-दिल्ली मेट्रो में ऐसे एक्ट पर बैन लगना चाहिए। बहरहाल, आप कॉमेंट कर जरूर बताएं कि दिल्ली मेट्रो का वायरल हो रहा यह भजन आपको कैसा लगा।