सोलन में आई हिमाचल की पहली 41 लाख रुपये की बाइक 

शौक के आगे सभी चीज़ें फीकी है यह बात सोलन के कार्तिक ने साबित कर दी है।  क्योंकि कार्तिक हिमाचल की पहली ऐसी बाइक लेकर आगे है जिस की कीमत सुन कर सभी के होश उड़ जाते है।  जितने का कोई थ्री  बीएचके  फ़्लैट खरीदता है   उतनी कीमत में यह बाइक आई है।  यह बाइक हार्ले डेविडसन है जो सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है।  इसमें इनबिल्ट स्पीकर लगे है।  जीपीएस ट्रैकर है।  अगर आप बाइक चला रहे है और बारिश हो जाए तो यह रेन मोड़ में चली जाती है और तब फिसलने का डर नहीं रहता यही नहीं अगर पथरीला इलाका है और आप वहां से गुजर रहे है तो यह सेफ मोड़ पर चली जाती है और गिरने  लड़खड़ाने का खतरा कम हो जाता है। 

बाइक के मालिक ने बताया कि इस बाइक की कीमत 41 लाख है  आज ही उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया गया है जिस पर  2 लाख  80 हज़ार रुपये  का टैक्स उन्होंने दिया है।  उन्होंने बताया कि  इस बाइक पर जब वह चलते है तो सभी उनकी और बड़े गौर से देखते है और हर कोई इस बाइक के साथ फोटो खींचनावा चाहता है।  उन्होंने कहा कि करीबन 1800 सीसी का इस में इंजन लगा है जो बड़ी गाड़ियों को भी पीछे छोड़ देता है।  उन्होंने कहा कि हाल ही में वह इस बाइक पर 1500 किलोमीटर का सफर कर के आए है। इस बाइक पर किसी भी तरह की थकान नहीं होती है क्योंकि इसके बाइक के साथ स्पीकर भी फिटिट है और  ब्लूटूथ कनेक्ट्रिविटी है और एम् एम् भी लगा कर आप गाने का आनंद ले सकते है।