ऐतिहासिक रिज मैदान पर विंटर कार्निवाल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रिज पर लगे स्टॉल्स को लेकर शिमला के स्थानीय दुकानदारों ने विरोध जताया है। लक्कड़ बाजार के दुकानदारों का कहना है कि विंटर कार्निवल होना चाहिए, लेकिन रिज पर कपड़े व अन्य खाद्य पदार्थों के स्टॉल नहीं लगने चाहिए इससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है।
लक्कड़ बाजार दुकानदार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने कहा कि शिमला के रिज मैदान का ऐतिहासिक महत्व है। यहां बनी पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अन्य महान नेताओं की प्रतिमाओं की गरिमा को दरकिनार कर स्टॉल से ढक दिया गया है। उन्होंने कहा कि रिज पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रहती है। लक्कड़ बाजार व शिमला के दूसरे बाजार खाली पड़े हैं जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। रिज पर खाने-पीने व कपड़ों के स्टॉल नहीं लगाए जाने चाहिए।
उन्होंने पहले भी इसे लेकर प्रशासन के सामने आवाज उठाई थी लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। दुकानदारों ने कहा कि रिज पर लोग यहां की सुंदरता को निहारने के लिए आते हैं। फोटो खिंचवाते हैं लेकिन अब स्टॉल व यहां की साजो सज्जा से रिज मैदान को ढक दिया गया है जोकी सही नहीं है। उन्होंने प्रशासन से इन स्टॉल को हटाने की मांग की है।