दिल्ली दौरे से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू वापस शिमला लौट गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. सीएम सुक्खू ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई हिमाचल कांग्रेस कमेटी की बैठक के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नई दिल्ली में हुई हिमाचल कांग्रेस कमेटी की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चर्चा हुई है. इस दौरान लोकसभा चुनाव में किस प्रकार और किन मुद्दों को लेकर जाना है, इस पर चर्चा हुई. सबसे बड़ी बात है कि जो हमारे प्रत्याशी होंगे. जिनमें चुनाव जीतने की क्षमता होगी, उनके चेहरे पर सब लोगों ने चर्चा की. चुनाव में हमें मजबूत और ईमानदार प्रत्याशी देने हैं. चुनाव में परिस्थिति के हिसाब से मुद्दे तय होंगे.
वहीं, डीजीपी संजय कुंडू और कारोबारी निशांत मामले में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा मैं अभी तक बाहर था, अब कोर्ट के आदेश को पहले पढ़ूंगा और उसके बाद जो भी आगे की कार्रवाई होगी, उसको करूंगा.
वहीं, नये साल में हिमाचल प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. नये साल और पर्यटकों की स्वागत के लिए हिमाचल प्रदेश पूरी तरह से तैयार है. पर्यटक हमारे अतिथि हैं. उनका स्वागत करने के लिए हम लोग तैयार हैं. हमने सभी को कहा है कि हर जगह पर्यटकों एक मेहमान स्वरूप देखा जाए और ट्रैफिक की व्यवस्था को भी सुचारू की जाए.