राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को होगा। इसके लिए बॉलीवुड और साउथ से लेकर बिजनेस और अन्य क्षेत्रों की कई हस्तियों को न्योता भेजा गया है। यहां जानिए बॉलीवुड और साउथ से किसे-किसे बुलाया गया है और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण पत्र कैसा दिखता है।
ऐसा दिखता है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र, इन 19 सितारों को न्योता
अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह है, जिसकी भव्य तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं। इस आलीशान समारोह के लिए कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए करीब 8 हजार लोगों को निमंत्रण भेजा गया है, जिसमें साउथ और बॉलीवुड के 19 बड़े सितारे शामिल हैं। मालूम हो कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य प्रोग्राम होगा, लेकिन इससे पहले 15 जनवरी को रामलला के बालरूप की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम मंदिर के निर्माण में अभी एक हजार करोड़ से ज्यादा रुपये का खर्च आ चुका है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बिजनेस से लेकर बॉलीवुड तक, लगभग हर फील्ड से स्टार्स को आमंत्रित किया गया है। पर एक्ट्रेस कंगना रनौत को न्योता नहीं गया है। कौन-कौन से स्टार्स को न्योता मिला है, जानिए:
-
2/10
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण पत्र में है ये सब
पहले तो यह देख लीजिए कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र कैसा दिखता है। यह पत्र एक्टर अनुपम खेर ने ट्विटर यानी X पर शेयर किया है। इसमें प्राण प्रतिष्ठा कार्यालय की ओर से लिखा गया है, ‘आदरणीय अनुपम खेर जी, श्रीराम जन्मभूमि, अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में तारीख 22 जनवरी 2024 को हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्राथमिक निमंत्रण सूचना पत्र संलग्न है।’
-
3/10
‘राम’ अरुण गोविल और ‘सीता’ दीपिका चिखलिया को न्योता
रामानंद सागर की ‘रामायण’ में माता सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया और राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है। राम और सीता के किरदार ने अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को हमेशा के लिए अमर कर दिया।
-
4/10
रजनीकांत बनेंगे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से रजनीकांत को निमंत्रण भेजा गया है। वह भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा बनेंगे।
-
5/10
रणबीर और आलिया को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम के लिए न्योता मिला है। आलिया इस वक्त नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्टस के मुताबिक, इसमें उन्होंने सीता मां के रोल के लिए लुक टेस्ट भी दिया है। वहीं इस फिल्म में रणबीर कपूर राम बनेंगे।
-
6/10
अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और अक्षय कुमार को भी न्योता
रणबीर और आलिया के अलावा बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अनुपम खेर और संजय लीला भंसाली को भी न्योता भेजा गया है।
-
7/10
प्रभास, ऋषभ शेट्टी और मोहनलाल को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम में शामिल होने के लिए प्रभास को न्योता दिया गया है। उन्होंने 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ में भगवान राम का किरदार निभाया था। यही नहीं, प्रभास ने फिल्म की टीम के साथ ट्रेलर भी अयोध्या में लॉन्च किया था। प्रभास के अलावा ऋषभ शेट्टी और मोहनलाल को भी निमंत्रण भेजा गया है।
-
8/10
माधुरी से लेकर अजय देवगन और सनी देओल भी होंगे शामिल
माधुरी दीक्षित, सनी देओल, अजय देवगन, आयुष्मान खुराना और टाइगर श्रॉफ को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा बनने का मौका मिला है।
-
9/10
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में चिरंजीवी भी शामिल
साउथ फिल्मों के स्टार और सलमान खान के खास दोस्त चिरंजीवी को भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है।
-
10/10
कंगना को नहीं मिला न्योता, पर रामलला के कर चुकीं दर्शन
बॉलीवुड से 12 स्टार्स को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है, पर कंगना रनौत को कोई न्योता नहीं गया है। हालांकि इससे पहले कंगना दो बार अयोध्या जा चुकी हैं। जब उनकी फिल्म ‘तेजस’ रिलीज होने वाली थी, तो उन्होंने अयोध्या जाकर राम मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। साथ ही पूरे मंदिर का दौरा भी किया था। वहीं जब कंगना यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली थीं, तो उन्होंने एक्ट्रेस को राम मंदिर शिलान्यास का एक सिक्का भेंट किया था।