सज रही अयोध्या, राम गाथा से पटी हवाईअड्डे की दीवार
Ayodhya: प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की प्रतिक्षा हर भक्त कर रहा है। श्रीराम की जन्मभूमि के मंदिर का लोकार्पण 22 जनवरी को होगा। तैयारियां लगभग पूरी हैं। रामलला अपने बाल स्वरूप में विराजेंगे। इससे पहले 30 दिसंबर को पीएम हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर सब सेट है। कलाकार अवधनगरी में अपने हुनर से प्राण फूंक रहे हैं। 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से मूल मुहूर्त होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक चलेगा। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा महज 1 मिनट 24 सेकेंड में पूरी होगी। काशी के पंडितों ने यह मुहूर्त तय किया है। 21 वैदिक और कर्मकांडी ब्राह्मणों के साथ यह भारत का सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान होगा।