गंज बाजार में बने पार्क के जीर्णोद्धार को लेकर निगम के कमिश्नर और मेयर ने किया पार्क का निरीक्षण,बेस्ट पार्क बनाने के लिए प्लान किया तैयार

वीरवार को नगर निगम सोलन के कमिश्नर जफर इकबाल ने मेयर उषा शर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ शहर के गंज बाजार में बने पार्कका निरीक्षण किया, इस दौरान पार्क में किस तरह से बेहतर सुविधाएं लोगों को दी जा सकती है इसको लेकर चर्चा की गई।

जानकारी देते हुए नगर निगम सोलन के कमिश्नर जफर इकबाल ने बताया कि शहर के गंज बाजार में बना पार्क शहर के बीचो बीच है ऐसे में यहां पर लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए निगम कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि यह ऐसा पार्क है जहां बच्चे भी आते हैं और बुजुर्ग भी आते हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से यहां पर सुविधाएं मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पा रही है तो इसको देखते हुए स्थानीय पार्षद निगम की मेयर और डिप्टी मेयर ने इसको लेकर कई बार हाउस में भी चर्चा की कि पार्कों को कैसे अच्छे तरीके से रिनोवेट किया जा सके ताकि इसे बच्चे भी इस्तेमाल कर सके और बुजुर्ग भी इस्तेमाल कर सके।

साथ ही पार्क में शौचालय की बेहतर व्यवस्था हो गार्बेज कलेक्शन की व्यवस्था पार्क में हो इसको लेकर निगम आने वाले दिनों में कार्य करेगा उन्होंने कहा कि पार्क के जीर्णोद्धार के लिए और इसके बेहतर बनाने के लिए आज लोकल लोगों और स्थानीय व्यापारियों से भी राय ली गई है उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यहां पर बेंच लगाने का प्रावधान भी निगम की ओर से किया जाएगा।

वहीं इस पार्क को योगा पार्क के रूप में भी बनाया जाएगा वही बच्चों को खेलने के लिए झूलों की व्यवस्था भी यहां पर बेहतर की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर के बेस्ट टॉयलेट का निर्माण यहां पर किया जाएगा,वहीं इसी के साथ हेल्थ और वैलनेस को लेकर भी यहां पर पार्क में कार्य किया जाएगा।उन्होंने कहा कि बच्चों की फिजिकल डेवलपमेंट को बढ़ाने के लिए यहां पर बेहतर डिजाइन बनाकर कार्य किया जाएगा।