जोमैटो को मिला ₹401 करोड़ का GST नोटिस:कंपनी ने कहा- रेस्टोरेंट पार्टनर्स के लिए लेती है डिलीवरी चार्ज, टैक्स देने के लिए जिम्मेदार नहीं
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो को ₹401.7 करोड़ के अनपेड गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) का नोटिस मिला है। कंपनी को यह नोटिस 29 अक्टूबर 2019 से 31 मार्च 2022 के दौरान डिलिवरी चार्ज कलेक्शन पर बकाया टैक्स के लिए मिला है।
GST डिपार्टमेंट की ओर से जोमैटो को यह नोटिस 26 दिसंबर को मिला है। कंपनी ने BSE फाइलिंग में इस बात जानकारी दी है। हालांकि जोमैटो ने कहा है कि डिलिवरी चार्जेज पर वह किसी भी तरह के टैक्स देने के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि कंपनी रेस्टोरेंट पार्टनर्स के लिए डिलीवरी चार्ज कलेक्ट करती है। कॉन्ट्रैक्चुअल टर्म और कंडीशन के मुताबिक डिलीवरी पार्टनर कस्टमर्स को यह (डिलीवरी) सर्विस देते हैं, ना कि कंपनी को। जोमैटो ने बताया है कि वह नोटिस का जवाब देने के लिए लीगल सलाह ले रही है।
नवंबर में स्विगी और जोमैटो को मिला था 750 करोड़ रुपए के प्री-डिमांड नोटिस
इससे पहले नवंबर में भी फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और स्विगी को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस यानी DGGI की ओर से 750 करोड़ रुपए का प्री-डिमांड नोटिस मिल चुका है।
2023 में बिरयानी के 10.09 करोड़ ऑर्डर
फूड डिलीवरी कंपनियां जोमैटो और स्विगी ने ऑर्डर पैटर्न पर हाल ही में अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनके अनुसार, देश में 2023 में बिरयानी सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई। खास बात यह है कि पिछले 8 सालों में बिरयानी भारत में सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश है।
जोमैटो के अनुसार, 2023 में 10.09 करोड़ ऑर्डर के साथ बिरयानी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाले डिश की लिस्ट में सबसे आगे रही। वहीं, पिज्जा 7.45 करोड़ ऑर्डर के साथ दूसरे और नूडल बाउल 4.55 करोड़ ऑर्डर के साथ तीसरे नंबर पर रहा।
बिरयानी के इतने ऑर्डर कि भर जाएं 8 कुतुब मीनार
जोमैटो ने बताया कि बिरयानी के इतने ऑर्डर से दिल्ली के 8 कुतुब मीनार भर सकते हैं। वहीं पिज्जा की बात करें तो उनकी संख्या इतनी ज्यादा है कि वह कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम जितने बड़े 5 स्टेडियम को पूरी तरह ढक सकते हैं। इसके अलावा, नूडल की बात करें तो ये इतने ज्यादा थे कि अगर सबको लाइन में लगा दिया जाए तो धरती के 22 चक्कर लगा सकते हैं।
Q2FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹36 करोड़
जोमैटो ने 3 नवंबर को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित किए थे। Q2FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर बढ़कर 36 करोड़ रुपए रहा। कंपनी को लगातार दूसरी तिमाही में प्रॉफिट हुआ था। कंपनी को पिछले साल की Q2 में 251 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था।
बिरयानी देश में लगातार आठवें साल फेवरेट फूड: 2023 में सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश बनीं, जोमैटो-स्विगी ने जारी की रिपोर्ट
फूड डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर जोमैटो और स्विगी ने ऑर्डर पैटर्न पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनके अनुसार, देश में 2023 में बिरयानी सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई। खास बात यह है कि पिछले 8 सालों में बिरयानी भारत में सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश है।
यह भी पढ़ें…
15 साल में पहली बार जोमैटो को मुनाफा: मजाक में लोग बोले- 2 करोड़ मुझसे ले लेता भाई, घर-घर खाना ना देना पड़ता
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो को फाइनेंशियल ईयर 2024 की पहली तिमाही में 2 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। यह पहला मौका था जब कंपनी ने मुनाफा दर्ज किया। कंपनी की स्थापना 15 साल पहले 2008 में हुई थी