AUS vs PAK: IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी को नहीं मिला विकेट, पाकिस्तान के ‘सस्ते’ बल्लेबाजों ने कूट दिया

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में ही खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से चल रहा है। इस मैच में आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे गेंदबाज की पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने हालत पतली कर दी।

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के एतिहासिक मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच रोमांचक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अब तक दोनों टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 318 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाक के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा दमखम दिखाया। हालांकि इस सब के बीच आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी की जमकर पिटाई हुई। पाकिस्तानी बल्लेबाजों के सामने उनकी एक नहीं चली।

मिचेल स्टार्क को नहीं मिला एक भी विकेट

हाल ही में आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन दुबई के कोका कोला एरेना में हुआ था। इस नीलामी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी और तेज तर्रार गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर सबसे बड़ी बोली लगी थी। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। स्टार्क को 2 बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर उन्हें अपने साथ जोड़ा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में अभी तक स्टार्क बिल्कुल फीके नजर आए हैं। वह बिल्कुल भी अपनी लय में नहीं लग रहे हैं।

उन्हें टेस्ट मैच की पहली पारी में एक भी विकेट नहीं मिला। स्टार्क ने कुल 16 ओवर डाले जिसमें उन्होंने 4.31 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 69 रन लुटाए। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने उन्हें बड़ी आसानी के साथ खेला। आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क ने साल 2015 में अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेला था। मिचेल ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34 विकेट झटके। हालांकि इस बार कोलकाता नाइटराइडर्स को मिचेल स्टार्क से काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी। स्टार्क अगर आईपीएल के दौरान फॉर्म में रहे तो वह कोहराम मचा सकते हैं।