राजस्थान: गाड़ी से युवती को कुचलने के मामले में अभियुक्त गिरफ़्तार, पुलिस ने क्या-क्या बताया?

राजस्थान: गाड़ी से युवती को कुचलने के मामले में अभियुक्त गिरफ़्तार, पुलिस ने क्या-क्या बताया?

अभियुक्त मंगेश अरोड़ा

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक युवती और उनके दोस्त को गाड़ी से कुचलने का मामला सामने आया. युवती की मौत हो गई और युवक घायल है.

हादसे में जान गंवाने वाली उमा सुतार अपने दोस्त राजकुमार के साथ सोमवार रात जवाहर सर्किल थाना इलाक़े के एक होटल में गईं थीं. आरोप हैं कि होटल में अभियुक्त मंगेश अरोड़ा ने उमा पर कमेंट किए जिसके बाद कहासुनी हुई.

उमा सुतार मध्य प्रदेश के नीमच की रहने वाली थीं और जयपुर में रहकर इवेंट मैनेजमेंट का काम कर रहीं थीं. घायल रामकरण की शिकायत पर जवाहर सर्किल थाने में एफ़आईआर दर्ज की गई गई है.

जवाहर सर्किल थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बीबीसी से कहा, “मुख्य अभियुक्त मंगेश अरोड़ा को बुधवार को गिरफ़्तार कर लिया गया है. वो ही गाड़ी चला रहे थे.”

दलबीर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दोनों पक्ष एक दूसरे को जानते हैं.

अभियुक्त मंगेश जयपुर की थड़ी मार्केट में कपड़ों की दुकान है.

डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया, “जिस होटल के बाहर घटना हुई है उस होटल का मालिक तुषार, राजकुमार और अभियुक्त मंगेश अरोड़ा आपस में मित्र हैं. होटल के रूफ टॉप पर काम चल रहा था जिसका इनॉग्रेशन एक जनवरी को करना था, उसे ही देखने और चर्चा करने होटल आए हुए थे.”

“सोमवार रात ग्यारह बजे राजकुमार और मृतक उमा सुथार होटल पहुंचे. अभियुक्त मंगेश देर रात दो बजे होटल पहुंचे, साथ में एक लड़की रिंकी थी और घटना के बाद दोनों गाड़ी से ही फरार हो गए थे. पुलिस जांच कर रही है इस घटना में रिंकी की क्या भूमिका है.”

घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त मंगेश ने अपनी गाड़ी अपने दोस्त जितेंद्र के घर खड़ी की और उसकी गाड़ी खड़ी से मानसरोवर गए, जहां से कैब बुक कर श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ के लिए जा रहे थे.

इसी दौरान पुलिस ने अभियुक्त के परिवार और उसके दोस्त जितेंद्र को हिरासत में ले लिया, अभियुक्त मंगेश को मालूम हो गया था कि दोस्त और परिवार को हिरासत में लिया है. परिवार के दबाव के बाद मंगेश वापस जयपुर आ गया जिसे पुलिस ने पकड़ लिया.”

राजस्थान

घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी पर विधायक के स्टीकर लगे हुए हैं.

गाड़ी को कब्जे में लेकर इस बारे में पुलिस जांच कर रही है कि यह गाड़ी किसकी है, किसके नाम पर है. अभियुक्त की गाड़ी से 9 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं..

शिकायत देते हुए राजकुमार ने पुलिस को बताया कि अभियुक्त ने शराब पी हुई थी और उनकी महिला मित्र उमा पर कमेंट कर रहा था, जिसको लेकर दोनों में बहस हो गई.

उमा सुतार और राजकुमार ने घर जाने के लिए कैब बुलाई थी. अभियुक्त ने डंडे से कैब का शीशा तोड़ दिया, जिसके बाद गाड़ी से दोनों को टक्कर मार दी.

अभियुक्त मंगेश, राजकुमार के ही दोस्त है. घटना के बाद से मंगेश फ़रार थे.

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. एक चश्मदीद ने पूरी वारदात का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में नज़र आ रहा है कि एक गाड़ी चालक कार को पीछे ले जाता है और फिर स्पीड में दोनों पीड़ितों पर गाड़ी चढ़ा देते हैं.