जम्मू और कश्मीर: राजौरी में मारे गए तीन स्थानीय लोगों के परिजनों से मिले राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को पुंछ-राजौरी में मारे गए तीन स्थानीय लोगों के परिजनों और घायलों से राजौरी में मुलाकात की.
पुंछ-राजौरी में सेना के काफ़िले पर हुए हमले के बाद कथित तौर पर इन तीनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन बाद में इनके शव पाए गए थे.
रक्षा मंत्री ने इन तीनों मृतकों के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिया कि एक महीने के अंदर उन्हें न्याय मिलेगा.
इस मामले में सेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी का गठन किया है और तीन अफसरों को ड्यूटी से हटा दिया है.
साथ ही जम्मू और कश्मीर पुलिस ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है.
इससे पहले प्रशासन ने तीनों मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की सहायता राशि दी थी. सेना ने भी 10-10 लाख रुपये की मदद दी.
तीनों परिवारों के एक एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी एलान हुआ है. परिजनों ने भूखंड की भी मांग की है, जिसके लिए प्रशासन ने हामी भरी है.
सेना के काफ़िले पर घात लगाकर किए गए हमले में सेना के चार जवान मारे गए थे. ऐसा कहा जा रहा है कि उसके बाद सेना ने पूछताछ के लिए आठ लोगों को बुलाया था.
उन्हीं में से तीन की मौत हो गई, जबकि बाक़ी चोटिल थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया.