अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला का भव्य मंदिर बनने के बाद 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में आयोजित की जा रही अक्षत कलश यात्रा बिलासपुर जिला के घुमारवीं में पहुंची। घुमारवीं पहुंचे अयोध्या के श्री राम कलश का कुलारू में लोगों ने स्वागत किया गया। उसके पश्चात वहां से बाइक रैली दकड़ी चौक तक निकाली गई।
दकड़ी चौक से लेकर पुराने बस स्टैंड तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई तथा हिम सर्वोदय स्कूल के बच्चों ने पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया। कलश हिमाचल रीति रिवाज के अनुसार पालकी में ले जाया गया। लोगों के द्वारा अलग-अलग व बारी-बारी उठाया गया, जिसे बाद में नाहर सिंह मंदिर में स्थापित किया गया है। वहां इसे 1 जनवरी तक रखा जाएगा। उसके पश्चात 15 जनवरी तक विभिन्न गांवों में भ्रमण करवाया जाएगा और बाद में आगे भेजा जाएगा। अक्षत कलश यात्रा को लोगों के द्वारा भव्य गीत व श्रीराम के जयघोष के बीच कलश नाहर सिंह मंदिर पहुंचाया गया।
विश्व हिंदू परिषद की ओर से घुमारवीं में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। लोगों द्वारा इस कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र व बाजार जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा तथा महिलाओं के द्वारा खूब गाने भी गाए गए। यात्रा का आयोजन संयोजक विपिन कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान काफी संख्या में राम भक्तों ने भाग लिया, जिनमें महिलाएं व पुरुष बच्चे शामिल रहे हैं।