विशेष खिलाड़ियों ने न केवल अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि गोल्ड मैडल भी जीते। आज इन खिलाड़ियों के लिए सोलन में अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
शांडिल ने इस मौके पर खिलाड़ियों को बधाई दी । उन्होंने कहा कि हिमाचल के विशेष बच्चों में खेल प्रतिभा कूट कूट कर भरी है।जिसको हिमाचल के कोच निखारने के कार्य कर रहे हैं। परिणाम स्वरूप विशेष बच्चों ने हिमाचल ओर देश का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया।
इस मौके पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अविनाश को 25 हज़ार रुपये का इनाम भी दिया। उन्होंने कहा कि वह विशेष बच्चों की भविष्य में भी सहायता करना चाहते है। इस लिए उन्होंने संस्था को निवेदन किया कि वह बच्चों के उत्थान के लिए प्रस्ताव उन्हें भेजे।