बिहार के मोतिहारी से इंसानियत की एक खबर सामने आ रही है, जहां महिला मुखिया ने एक अनाथ लड़की को अपनी बेटी स्वीकार करते हुए न सिर्फ उसका कन्यादान किया बल्कि उसकी शादी का पूरा खर्च भी उठाया. उनके इस नेक काम की काफी सराहना हो रही है. उन्होंने इंसानियत की जो मिसाल पेश है की है वो दूसरों को प्रेरित करने का काम करेगी.
मुखिया ने कराई अनाथ बेटी की शादी
दरअसल, पहाड़ प्रखंड क्षेत्र के नौवाडीह पंचायत की मुखिया सोनम सिंह ने बिन मां-बाप की एक अनाथ बेटी को अपनी बेटी मानकर शादी का पूरा खर्च उठाया. इस नेक कार्य में उनके समाजसेवी पति विवेक सिंह भी शामिल रहे. उन्होंने उस अनाथ बेटी का कन्यादान किया और दूसरों के लिए मिसाल बन गए.
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विगत वर्ष नौवाडीह अहिरटोली के रहने वाले सुरेश यादव और उनकी पत्नी का निधन हो गया था. वे दोनों कपल अपने पीछे दो छोटे-छोटे बेटे और एक लड़की को छोड़ कर चले गए थे. वहीं 29 जून को आयुष्मती कुमारी रुना की शादी तय हुई थी. मुखिया सोनम और उनके पति विवेक ने अनाथ रुना की शादी का पूरा खर्च उठाया और अपनी बेटी की तरह उसकी विदाई की.
बता दें कि समाजसेवी विवेक सिंह और मुखिया सोनम सिंह अक्सर गरीब और असहाय परिवार की मदद करते रहते हैं. इससे पहले भी गरीब बेटियों की शादी में अपना योगदान दे चुके हैं. उन्होंने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा कि बेटी चाहे जिसकी भी हो, उसकी शादी में सहयोग करने पर उन्हें बेहद खुशी मिलती है. वहीं उनके इस सराहनीय कार्य ने लोगों को इंसानियत का एक बेहतरीन पैगाम दिया है.