ससुराल से कपड़े-मेवा-फल, ननिहाल से चावल…राम मंदिर में कहां-कहां से क्‍या-क्‍या आएगा; पूरी लिस्‍ट

ससुराल से कपड़े-मेवा-फल, ननिहाल से चावल…राम मंदिर में कहां-कहां से क्‍या-क्‍या आएगा; पूरी लिस्‍ट

भगवान राम के लिए देश के कोने-कोने से खास उपहार भेजा जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के खास अवसर पर देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भगवान राम के लिए उपहार आने वाला है

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने हैं। इस दिन का सभी राम भक्त ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सरयू तट से लेकर यहां का कोना-कोना जगमगा उठा है। रामलला के स्वागत की तैयारी सिर्फ अयोध्या में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है। भगवान राम के लिए देश के कोने-कोने से खास उपहार भेजा जा रहा है।

खबर में आगे पढ़ें:

  • भगवान राम के लिए खास उपहार
  • देश ही विदेश में आएंगे तोहफे
  • जानें राम मंदिर में कहां-कहां से क्‍या-क्‍या आएगा

राम के ससुराल से आएगा ये उपहार

प्राण प्रतिष्ठा के खास अवसर पर देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भगवान राम के लिए उपहार आने वाला है। राम के ससुराल नेपाल के जनकपुर से प्राण प्रतिष्ठा पर उपहारों से सजा 1100 थाल आने वाले हैं। जनकपुर से कपड़े, मेवा और फल से सजे 1100 थाल भगवान राम के लिए आने वाला है।

 राम के लिए खास आभूषण

नेपाल से प्राण प्रतिष्ठा के खास अवसर पर आभूषण, बर्तन, कपड़े और मिठाइयों के अलावा भार भी आएगा, जिसमें 51 प्रकार की मिठाइयां, दही, मक्खन और चांदी के बर्तन शामिल होंगे। इनके वाले कई और उपहारों से भरा थाल जनकपुर से भगवना राम के लिए 5 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएगा।

मिथिला से पाग,पान और मखना

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर पटना का महावीर मंदिर पाहुन राम के लिए उनके ससुराल मिथिला का पाग, पान और मखाने के साथ कई और उपहार भी भेजेगा। शास्त्रों के अनुसार, राम की पत्नी माता सीता मिथिला की थीं। यही वजह है ससुराल से भी राम के लिए खास उपहार भेजने की तैयारी हो रही है।  22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को और खास बनाने के लिए महावीर मंदिर की ओर से भी बेहद खास तैयारियां चल रही हैं.

प्राण प्रतिष्ठा पर विशेष भोग

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर भगवान को विशेष भोग लगाया जाएगा, जिसमें सुसराल के मेवा को भी शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही विशेष भोग के लिए ननिहाल के चावल के इस्तेमाल किया जाएगा। रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ से 3 हजार क्विंटल चावल अयोध्या आएगा। ये अब तक की सबसे बड़ी चावल की खेप होगी जो अयोध्या पहुंचेगी।