अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 3 साल हो गए लेकिन अभी तक केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) अपनी जांच को अंतिम रूप नहीं दे पाई है. सुशांत के परिचित लोगों ने इस मामले पर बताया कि पिछले तीन साल से सीबीआई द्वारा पूछे गए सवालों पर अमेरिका से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर जांच चल रही है.
अमेरिका में फंसा SSR केस का पेंच
प्रमुख भ्रष्टाचार-विरोधी एजेंसी ने 2021 में कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय वाले Google और Facebook को एक औपचारिक अनुरोध भेजा था. जिसमें कहा गया था कि अभिनेता की सभी डिलीट चैट, ईमेल या पोस्ट की डिटेल शेयर की जाए. ऐसी सभी चैट्स और मेल व पोस्ट की जांच कर एजेंसी घटनाओं के बैकग्राउंड को समझना चाहती है.
CBI को नहीं मिला अमेरिका से कोई जवाब
14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. एक पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) के तहत भारत और अमेरिका एक दूसरे से किसी भी ऐसी घरेलू जांच में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जो अन्यथा संभव नहीं हो सकता है. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि, “हम अभी भी इस तकनीकी सबूत पर अमेरिका की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं, जो हमें मामले को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाने में मदद कर सकता है. इसी वजह से मामले को अंतिम रूप देने में देरी हो रही है. नवंबर 2021 में सीबीआई ने मामले में जानकारी के लिए अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क किया था.”
सुशांत सिंह के परिवार का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने इस संबंध में कहा कि उन्हें तकनीकी साक्ष्य के अनुरोध के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि “सीबीआई (मामले को) धीमी गति से मौत देने की कोशिश कर रही है”.
देवेंद्र फडणवीस ने कही सबूत मिलने की बात
हाल ही में एक इंटरव्यू में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि, “शुरुआत में इस मामले में उपलब्ध जानकारी अफवाहों पर आधारित थी. हालांकि, कुछ लोगों ने दावा किया कि उनके पास मामले से जुड़े कुछ पर्याप्त सबूत हैं. हमने सबूतों को पुलिस को सौंप दिया है. अभी इन सबूतों की जांच जारी है. वो सबूत सही या नहीं, इसकी जानकारी प्राप्त होने से पहले मैं इस मामले पर कुछ ज्यादा नहीं बोल पाउंगा.”
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला सीबीआई की देख रेख में था. जांच के दौरान ड्रग्स एंगल सामने आया था. वहीं, पोस्टमॉर्टम के बाद ऐसा भी कहा जा रहा था कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की है. इस केस की जांच के दौरान एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर भी कुछ इलजाम लगे थे.