भारत की महिला क्रिकेटरों ने रचा इतिहास, टेस्ट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टेस्ट टूर्नामेंट के इकलौते मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है.
टेस्ट में यह भारतीय महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहली जीत है.
भारत ने पिछले हफ़्ते इंग्लैंड को भी इकलौते टेस्ट में 347 रन से हराकर इतिहास रचा था.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारत को दूसरी पारी में केवल 75 रन बनाने थे.
भारत ने इस लक्ष्य को केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया था.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 219 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 406 रन बनाए. अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 261 रन बनाए थे.
भारत की ओर से पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में चार विकेट लेने वाली स्मृति राणा को इस मैच का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी करार दिया गया.