कश्मीरः सुरक्षाबलों की पूछताछ में बुलाए गए तीन लोगों की मौत, पुंछ में तनाव – प्रेस रिव्यू
कश्मीर के पुंछ ज़िले में शुक्रवार को पूछताछ के लिए ले जाए गए आठ लोगों में से तीन की मौत के बाद अब इलाक़े में तनाव बढ़ गया है.
गुरुवार को पुंछ ज़िले में सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला हुआ जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हुए थे. इसी हमले के सिलसिले में पूछताछ के लिए शुक्रवार शाम को सुरक्षाबल आठ लोगों को अपने साथ लेकर गए थे.
, इन आठ लोगों में से तीन लोगों की मौत टोपा पीर इलाक़े में रात को हो गई थी, जिसके बाद इलाक़े में तनाव है.
शनिवार रात जिनकी मौत हुई वो हैं- 48 साल के सफ़ीर अहमद और उन्हीं के गांव में रहने वाले उनके दो रिश्तेदार 28 साल के मोहम्मद शौकत और 25 साल के शबीर अहमद.
अख़बार लिखता है कि टोपा पीर इलाक़े में शनिवार को सफ़ीर अहमद की अंतिम क्रिया की गई जिसके बाद उनके भाई नूर अहमद ने कहा, “देश के लिए काम करने का हमें ये सिला मिला है.”
-
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में सेना के वाहनों पर चरमपंथी हमला, चार सैनिकों की मौत
-
तीन आपराधिक बिल संसद से पास, क़ानून बनने पर क्या बदलेगा और आम लोगों पर कितना असर?
-
संसद की सुरक्षा में सेंध: कहां मिले थे प्रदर्शनकारी, कैसे बनाई थी योजना- प्रेस रिव्यू
-
संसद में सुरक्षा चूक के मामले में अब तक क्या हुआ, आगे क्या होगा?- प्रेस रिव्यू
समाप्त
नूर अहमद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में हेड कांस्टेबल हैं.
इन तीनों की अंतिम क्रिया पुंछ के बुफ़लियाज़ और राजौरी के डेरा की गली और थानामंडी इलाक़े में हुई जहां पहले से मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई थी और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी.
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने मौत के कारणों के बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है, साथ ही तीनों मृतकों के परिजनों के लिए मुआवज़े की घोषणा की है.
प्रदेश के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया पर कहा, “पुंछ के बुफ़लियाज़ में तीन लोगों की मौत की ख़बर है. इस मामले में मेडिको लीगल प्रक्रिया की गई है और अधिकारी क़ानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. सरकार ने सभी मृतकों के परिजनों के लिए मुआवज़े की घोषणा की है, मृतकों के परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी भी दी जाएगी.”