Road Accident in Surat: सूरत में दो बसों की जबरदस्त टक्कर; भयानक सड़क हादसे में एक की मौत: 9 घायल
गुजरात के सूरत में जबरदस्त सड़क हादसे पर जानकारी देते हुए सूरत नगर निगम की आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने कहा कि इस घटना में लगभग नौ लोग घायल हो गए (एक बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी) लेकिन उनमें से एक की मौत हो गई। आठ घायलों का इलाज चल रहा है। शालिनी अग्रवाल ने आगे कहा कि इस घटना की पुलिस जांच कर रही है।
एएनआई, सूरत। गुजरात के सूरत में कल रात (शनिवार) को बस ने कई गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक, दो बसों की टक्कर हो गई। दो रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) की बसें आपस में टकरा गई। इसके बाद बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, नौ अन्य लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आठ घायलों का चल रहा इलाज
इस सड़क हादसे पर जानकारी देते हुए सूरत नगर निगम की आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने कहा, ” इस घटना में लगभग नौ लोग घायल हो गए (एक बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी) लेकिन उनमें से एक की मौत हो गई। आठ घायलों का इलाज चल रहा है।”
शालिनी अग्रवाल ने आगे कहा कि इस घटना की पुलिस जांच कर रही है। जांच में सब कुछ सामने आने पर सूरत नगर निगम सभी आवश्यक कार्रवाई करेगा।
| Gujarat: On Surat accident, Commissioner, of Surat Municipal Corporation, Shalini Agarwal says, “Around nine people were injured (after a bus hit several vehicles) but one of them died. The treatment of the eight injured is underway…A police investigation is underway.…
बता दें कि राज्य के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पंशेरिया ने घायलों से मुलाकात की, जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।