भारतीय कुश्ती पर लगा दाग भगवान हनुमान की कृपा से अब धुल गया: बृज भूषण शरण सिंह

भारतीय कुश्ती पर लगा दाग भगवान हनुमान की कृपा से अब धुल गया: बृज भूषण शरण सिंह

बृजभूषण शरण सिंह

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने एक ताज़ा बयान में कहा है कि 11 महीने पहले भारतीय कुश्ती पर जो दाग लगा था, वह भगवान हनुमान की कृपा से धुल गया है.

इससे पहले भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए संजय सिंह ने कहा था कि सच की जीत हुई है.

संजय सिंह बृजभूषण शरण सिंह के करीबी माने जाते हैं.

जिस दिन संजय सिंह को भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फ़ोगाट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी नाराज़गी जताई थी.

साक्षी मलिक ने इसी दौरान रेसलिंग से संन्यास लेने की भी घोषणा कर दी और कहा कि वो और उनके साथियों ने काफ़ी कोशिश की पर वो हार गए.

उधर, बजरंग पुनिया ने भी संजय सिंह के निर्वाचन के विरोध में अपना पद्मश्री वापस करने का फ़ैसला किया है.

इस पूरे मामले पर जारी विवाद के बीच जब आज केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से सवाल किया गया तो उन्होंने टिप्पणी करने से मना कर दिया.

अनुराग ठाकुर ने कहा, ”मैंने पहले ही काफ़ी कुछ कह दिया है. अब आगे कोई टिप्पणी नहीं.