व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने ओल्ड बस स्टैंड को शाम के समय पार्किंग बनाने का प्रशासन को दिया सुझाव,व्यापारियों के सुझाव को जल्द इंप्लीमेंट करेगा प्रशासन

सोलन शहर में आए दिन पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है ,अब कहीं भी पार्किंग के लिए स्पेस नहीं बचा है जिसके चलते शहर वासियों ने भी बाजारों का रुख करना कम कर दिया है जिसको देखते हुए व्यापार मंडल सोलन के अध्यक्ष और अन्य व्यापारियों ने प्रशासन को एक सुझाव दिया  कि शाम 5:30 से 8:00 बजे तक पुराने बस स्टैंड पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग बना दी जाए, ताकि शहर वासी आराम से मॉल रोड घूम सके उनके सुझाव की डीसी सोलन ने भी सराहना की है और कहा कि इसे जल्द से जल्द इंप्लीमेंट कर दिया जाएगा अगर ऐसा होता है तो शहर में आने वाले लोगों को किसी भी तरह की लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

व्यापार मंडल के प्रधान कुशल जेठी का कहना है कि शहर में आए दिन पार्किंग की समस्या बढ़ रही है जिसके चलते व्यापारियों ने यह सुझाव प्रशासन को दिया अगर जिलाधीश इसके लिए आर्डर दे देते हैं तो शहर वासी आराम से शाम के समय मॉल रोड पर घूम सकेंगे वैसे भी शाम के समय जो भी बसे बस स्टैंड पर खड़ी रहती है वह सभी सुबह ही वहां से जाती है प्रशासन को चाहिए कि थोड़ी देर उन्हें वहां से हटाकर 3 घंटे के लिए वाहन पार्किंग बना दी जाए।