जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन की ओपीडी भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सूखी ठंड होने से अब लोग खांसी जुखाम बुखार के शिकार होते जा रहे हैं आए दिन क्षेत्रीय अस्पताल के बाहर लंबी लाइनें लगी रहती है। सूखी ठंड के साथ-साथ बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है जब इस बारे में डॉक्टर से बात की तो उनका कहना है कि सूखी ठंड के साथ खांसी जुकाम होना तो लाजमी है और इन दिनों ओपीडी में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
डॉ एस एल वर्मा का कहना है कि ठंड के मौसम में खांसी जुकाम आदि बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है परंतु यह सभी कोई जानलेवा बीमारी नहीं है। बदलते मौसम के साथ यह सभी बीमारियां होना लाजमी है जैसे ही बारिश होगी यह बीमारियां खुद ही खत्म हो जाएगी। उनका कहना है कि अगर किसी को भी खांसी जुखाम की कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर के सलाह ले।