नगर पंचायत भोटा में अधिकारियों द्वारा बस अड्डे पर व्यापारियों के अवैध कब्जों को हटाया गया। पुलिस द्वारा सभी व्यापारियों को निर्देश दिए गए कि सभी व्यापारी अपना सामान नालियों के अंदर रखें। अगर भविष्य में व्यापारियों ने अपना सामान सड़क पर लगाया तो उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा और चालान भी किया जाएगा।
इस मौके पर नगर पंचायत भोटा के उपाध्यक्ष संजय धीमान, पार्षद अश्विनी सोनी, एएसआई राजेश शर्मा, पीडब्ल्यूडी के जेई सुरेश कुमार, नगर पंचायत भोटा के जेई संजय पठानिया तथा अरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।भोटा पुलिस सहायता कक्ष के प्रभारी एएसआई राजेश शर्मा ने कहा कि भोटा के व्यापारियों को निर्देश दिया गया है कि व्यापारी अपना सामान सड़कों पर न रखें। अगर भविष्य में व्यापारियों ने सामान सड़कों पर सजाया तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।